रक्षाबंधन के मौके पर 151 km की रेंज वाले Ola S1X+ को मात्र 3,015 के महीने की किस्त घर लाएं

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे हो वह भी रक्षाबंधन के मौके पर तो हाल ही में लॉन्च हुआ Ola S1X+ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है तो आज हम Ola S1X+ का फीचर्स शोरूम कीमत और डाउन पेमेंट डिटेल जानेंगे।

Ola S1X+ की शोरूम कीमत क्या है

Ola S1X+ की शोरूम कीमत 99,999 है और इंश्योरेंस 5,024 तो कुल मिलाकर अगर आप दिल्ली में रहते हो तो इसकी ऑन रोड कीमत 1,05,023 है।

Ola S1X+ के महत्वपूर्ण फीचर्स

Ola S1X+ जोकि Ola S1X सीरीज का टॉप वैरियंट है इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी रेंज आपको 151 किलोमीटर अधिकतम मिलेगी और मात्र 3.3 सेकंड में 0 से लेकर 40 किलोमीटर तक रफ्तार पकड़ लेता है.

चार्ज करने में इसे 7.4 घंटे का वक्त लगता है बूट स्पेस इसमें आपको 34 लीटर का देखने को मिलता है. मैं आपको तीन मोड भी देखने को मिलेंगे. इसमें आपको 5 इंच का सेगमेंट एलसीडी देखने को मिल जाएगा और इसमें आपको डिजिटल लेस चाबी देखने को मिलेगा।

इसकी बैट्री कैपेसिटी 3 किलोवाट की है और इसका वजन 108 किलो है। इसमें आपको क्रूज कंट्रोल और नेविगेशन का फीचर ब्लूटूथ जीपीएस कनेक्टिविटी रिमोट बूट अनलॉक, ओला अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे अगर इसके टॉप वेरिएंट के अलावा बाकी के दो वेरिएंट लेते हो तो उनमें यह फीचर नहीं मिलेंगे।

Ola S1X+ का डाउन पेमेंट डीटेल्स

अगर आप 10,000 तक का डाउन पेमेंट करते हो तो आपका जो लोन अमाउंट है 95,023 बचेगा जिसको देने के लिए आपको समय अंतराल चुनना होता है अगर आप 12 महीने का समय अंतराल लेते हो तो आपकी हर महीने की किस्त 8341 रुपए बनेगा.

और अगर आप महीने की किस्त को और कम करना चाहते हो तो आप 24 महीने का समय अंतराल ले सकते हो उसमें आपकी हर महीने की किस्त 4,372 पर बनेगा.

अगर आप और भी महीने की किस्त कम करना चाहते हो तो आप 36 महीने का समय अंतराल चुन सकते हो जिसमें आपकी हर महीने की किस्त 3,015 बनेगी इन सब में आपका जो बैंक इंटरेस्ट है वह आपके क्रेडिट कार्ड के या डेबिट कार्ड के सिविल स्कोर पर डिपेंड करेगा वैसे जो मिनिमम बैंक इंटरेस्ट है वह 9.7% का लगेगा।

अब जितना ज्यादा समय अंतर एल लोन अमाउंट देने में लगे आप पर ब्याज उतना ज्यादा ही बनेगा।