इस समय कंपनी ऑटो मार्केट में इतने धांसू स्कूटर पेश कर रही है जो हीरो और होंडा जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, वही BNC मोटर्स चैलेंजर स्कूटर जो कि एक भारतीय स्कूटर है जिसमे मिलती है 5 साल की वारंटी, 90 किमी की रेंज देता है।
Challenger देता है ! Hero और Honda जैसी बाइक को बखूबी टक्कर
BNC Motors Challenger स्कूटर को 2023 में ही लॉन्च किया गया है और लॉन्च होते ही यह Honda CB200X और Hero Xpulse 200 जैसी बाइकों को टक्कर देती है।
90km की टॉप स्पीड के साथ ! पेश किया गया यह शानदार स्कूटर
इस स्कूटर में 3000W BLDC मोटर दी गई है जिसके द्वारा 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है और साथ ही 90 किमी की बेहतरीन रेंज देता है, इसमें में एक 2.1 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जिसे पुरा चार्ज करने के लिए 5 घंटे का समय लगता है।
BNC Motors के Challenger स्कूटर के यह शानदार फीचर्स! जो आते है पसन्द
इस स्कूटर में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है जिससे स्पीड, रेंज, बैटरी लेवल और अन्य जानकारी को डिजिटल फॉर्मेट में दिखाता है और इस स्कूटर में एक LED हेडलैंप, LED टेल लैंप और LED टर्न इंडिकेटर्स भी शामिल हैं।
इस स्कूटर में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर अलॉय व्हील दिए जाते हैं वही फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो आपके सफर को और बेहतरीन बनाते हैं।
इस मौजूदा वेरिएंट की कीमत 1.21 लाख रुपए! EMI पर किस्तें किस प्रकार रहेगी, जानें
वही इसकी कीमत के बारे में बात करें तो चैलेंजर की एक्स-शोरूम कीमत 1.21 लाख रुपये है वही आप चाहे तो इसे EMI प्लान पर भी ले सकते है इसके लिए आप और अधिक नीचे पढ़े।
BNC मोटर्स चैलेंजर के बेस वेरिएंट को EMI पर लेते है तो आपको 3,475 रुपए आपको हर महीने 36 महीने की अवधि तक देने होगे वही आपका इंटरेस्ट रेट 9.45% रहेगा। फाइनेंस पर लेने से पहले एक बार अपने डीलर से सम्पर्क जरूर करें।