जानिए TVS Radeon तथा Hero Super Splendor Xtec में से कौन सी बाइक है बेहतर, फीचर्स से लेकर कीमत तक सब जानें
Published on:
अभी आपको भारतीय बाजार में कम्यूटर सेगमेंट की कई बाइक्स देखने को मिल जाएंगी लेकिन इन दिनों इस सेगमेंट में जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध बाइक हैं वो TVS Radeon तथा Hero Super Splendor Xtec है, हालांकि दोनो ही बाइक्स अलग-अलग इंजिन सेगमेंट के साथ आती है लेकिन लोग इन दोनो ही बाइक्स में से एक बाइक को चुनने में मात खा जाते हैं, इसलिए आज के इस लेख में हमने दोनों ही बाइक्स की गहराई से तुलना की है।
TVS Radeon तथा Hero Super Splendor Xtec में से किस बाइक में मिलते हैं ज्यादा कलर ऑप्शन
जब बात कलर ऑप्शन की आती है तो आपको TVS Radeon के बेस वेरिएंट में चार कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिसमे ब्लू, मैट ब्लैक, ग्रे तथा रॉयल पर्पल रंग शामिल हैं वहीं इसके टॉप वेरिएंट में आपको अन्य तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमे ब्लू- ब्लैक, रेड-ब्लैक तथा एक नए काले रंग का ऑप्शन मिल जाता है यानी कुल मिलाकर TVS Radeon में आपको 7 रंगों के ऑप्शन मिल जाते हैं।
वहीं Hero Super Splendor Xtec में आपको मात्र तीन हो रंगों के ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमे ग्लोस ब्लैक, रेड तथा ग्रे रंग शामिल हैं। दोनो ही बाइक लुक के मामले में शानदार हैं जो एक क्लासी लुक देती हैं।
जानिए परफॉर्मेंस के मामले में TVS Radeon तथा Hero Super Splendor Xtec में से कौन है बेहतर
TVS Radeon बाइक के अंदर 109.7 cc का 1 सिलेंडर और 4 स्ट्रोक तथा फ्यूल इंजेक्शन वाला इंजन लगा हुआ है जो 8.19 PS की पावर तथा 8.7 NM का टॉर्क जनरेट करता है, यह बाइक 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है जो किक तथा सेल्फ दोनो से चालू हो जाती है।
वहीं Hero Super Splendor Xtec पर एक नजर डालें तो इसमें 124.7 cc का 4 स्ट्रोक वाला एयर कूल्ड तथा फ्यूल इंजेक्शन वाला इंजन आता है जो 10.8 PS की पावर तथा 10.6 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है को किक और सेल्फ दोनो से चालू हो जाती है।
यदि हम परफॉर्मेंस की दृष्टि से देखें तो Hero Super Splendor Xtec में TVS Radeon बाइक की अपेक्षा ज्यादा पावर और परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है क्योंकि इसमें ज्यादा अच्छा इंजिन लगा हुआ है अब आइए थोड़े अन्य फीचर्स को भी देख लेते हैं।
दोनो ही बाइक्स में 18 इंच का ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है और ब्रेकिंग फीचर्स भी दोनो ही बाइक में लगभग सामान्य हैं। TVS Radeon बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है जो कलरफुल भी होता है, इसमें आपको हर जरूरत की चीज जैसे रीयल टाइम माइलेज, कॉल और sms अलर्ट, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, समय तथा अन्य चीजों के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है वहीं Hero Super Splendor Xtec बाइक में भी आपको ये सभी फीचर्स के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है लेकिन इसकी इंस्ट्रुमेंटल कंसोल की डिस्प्ले कलरफुल नहीं आती है।
जानिए माइलेज के मामले में TVS Radeon तथा Hero Super Splendor Xtec में से कौन है बेहतर
TVS Radeon आपको कंपनी द्वारा क्लेम्ड माइलेज 70 Kmpl का मिल जाता है वहीं Hero Super Splendor Xtec में आपको यही माइलेज 68 Kmpl का मिल जाता है, यानी माइलेज के मामले में तो आपको कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलता है, TVS Radeon की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है वहीं Hero Super Splendor Xtec की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है।
TVS Radeon तथा Hero Super Splendor Xtec बाइक की कीमत
अगर हम बात TVS Radeon तथा Hero Super Splendor Xtec बाइक की कीमतों की करें तो TVS Radeon बाइक के बेस वेरिएंट की मौजूदा ऑन रोड कीमत 72 हज़ार है वहीं इसके ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 86,900 रुपए है तथा डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट 90,900 की ऑन रोड कीमत के साथ आता है।
वहीं Hero Super Splendor Xtec बाइक का ड्रम ब्रेक वाला वेरिएंट 96,700 रुपए की कीमत में आता है तथा इसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट वाली बाइक 1,00,700 रुपए की ऑन रोड कीमत में मिलती है।