Royal Enfield का खेल खत्म ! 650Cc के इंजन साथ मार्केट में, साथ ही शानदार फीचर्स… जानें कीमत

Royal Enfield Shotgun 650 : भारत में जब जबरदस्त फीचर्स के साथ प्रीमियम बाइक्स की बात होती है तो रॉयल एनफील्ड का नाम जरूर सबसे ऊपर आता है। समय के साथ साथ रॉयल एनफील्ड की तरफ से लोगों की डिमांड को समझते हुए कई शानदार बाइक्स लॉन्च की जा चुकी है। एक बार फिर से अब रॉयल एनफील्ड की तरफ से उनकी नई बाइक “रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650“ मार्केट में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

तगड़े इंजन के साथ जबरदस्त डिजाइन 

रॉयल एनफील्ड शॉटगन में आपको 650Cc का तगड़ा इंजन देखने को मिलता है। 47.65PS की पावर और 52nm टॉर्क इसके जबरदस्त 650Cc के एयर कूलर इंजन से जेनरेट होता है। जबकि डिजाइन के विषय में बात की जाए तो अपनी हर एक बाइक की तरह रॉयल एनफील्ड की यह बाइक भी बहुत ही प्रीमियम लुक देता है। 

Royal Enfield 650cc

वही इसके रफ्तार की बात की जाए तो 1 घंटे के अंदर ही यह बाइक 190 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में माहिर है यानी की 190 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड यह देता है। साथ ही आपको इस बाइक से आराम से 30 से 40 किलोमीटर का माइलेज मिलने वाला है। 

जबरदस्त है इसके एडवांस फीचर्स

फूल एलईडी हेडलाइट, एयर कूल्ड इंजन, ट्विन शार्टर एग्जास्ट, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुएल चैनल ABS, SOHC इंजन, और 6 स्पीड गियर बॉक्स जैसे कई सारे तगड़े और जबरदस्त फीचर्स इस बाइक के अंदर आपको देखने को मिलेंगे जो इसके यूजर को एक अच्छा अनुभव देने की गारंटी देता है। 

Royal Enfield 650cc

किस कीमत पर कब तक होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड की तरफ से योजना बनाई जा रही है की वर्ष 2024 तक इस बाइक को मार्केट में उतारा जाएगा। साथ ही कीमत की भी पुष्टि करते हुए बताया गया की इस क्रूज़र बाइक की कीमत 3 लाख से 3.5 लाख के बीच में होने वाली है। इस बाइक का जिस तरह का डिजाइन है और जिस प्रकार के इसके फीचर्स है उस आधार पर यह बाइक भारतीय बाजार में अपनी पहचान छोड़ सकता है।