Hero Xpulse 200T ने कितना दिया माइलेज ! खरीदने से पहले जरूर जाने, गलती ना करें

By Divy Auto Desk

Published on:

Hero Xpulse 200T 2023 में लेने का सोच रहे हो लेकिन आपको जानना है कि आखिर कितना माइलेज देती है वह भी रियल लाइफ में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं रियल लाइफ माइलेज टेस्ट का पूरा रिजल्ट की आखिर कितना माइलेज दिया 250ml पेट्रोल में समय कम होने की वजह से हमने कम पेट्रोल में इसका माइलेज टेस्ट किया है तो आईए जानते हैं।

Hero Xpulse 200T 2023 ने आखिर कितना माइलेज दिया

हमने इस शहर में चलाया है और जो व्यक्ति चल रहा है उसका वजन 70 किलो के आसपास है और हमने सिर्फ 250ml पेट्रोल से ही इसका टेस्ट किया है और जहां रोड खाली था हमने इसे 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चलाया है जब हमने माइलेज टेस्ट करना शुरू किया था तब इसके ऑडोमीटर की रीडिंग 9 किलोमीटर थी और ट्रिप की 0.0 किलोमीटर और जब हमारा पेट्रोल खत्म हुआ तो ऑडोमीटर की रीडिंग 20 किलोमीटर थी और ट्रिप की थी 11.3 किलोमीटर।

A speedometer on a motorcycle, showing a speed of 80 km/h. The fuel gauge is indicating that the fuel tank is full. The speedometer also has a digital display showing the time, distance traveled, and average speed.

तो देखा जाए तो यह 1 किलोमीटर में 45.3 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है अगर हम 1 लीटर पेट्रोल में इसका माइलेज टेस्ट करते जो की बहुत ज्यादा बढ़िया है।

दिवाली में मिल रहा है धमाकेदार ऑफर

इसकी जो शोरूम की कीमत है 1,40,000 है और ऑन रोड में 1,62,000 तक जाती है लेकिन अगर आप इस दिवाली लेते हो तो इसमें आपको लो इंटरेस्ट रेट 6.99% तक मिल रहा है और अगर अभी आप लेते हो तो आप इसकी पेमेंट 2024 में भी कर सकते हो इसका ऑप्शन भी कंपनी दे रही है और साथ में आप इसकी वारंटी को एक्सटेंड करवा सकते हो फ्री में करवा सकते हो लेकिन अलग-अलग डीलरशिप पर आपको अलग-अलग ऑफर देखने को भी मिल सकते हैं कैश डिस्काउंट का भी ऑफर देखने को मिल जाएगा।

Hero Xpulse 200T 2023 आते हैं शानदार फीचर्स

FeatureDescription
Engine199.6cc, single-cylinder, air-cooled, 4-valve engine
Power18.83bhp at 8,500rpm
Torque17.3Nm at 6,500rpm
Transmission5-speed gearbox
BrakesFront disc brake with single-channel ABS, rear disc brake
SuspensionTelescopic forks at the front, monoshock at the rear
Wheels17-inch alloy wheels
Tyres100/80-17 at the front, 130/70-17 at the rear
Fuel tank capacity13 liters
Kerb weight154 kg
Ground clearance177mm