Royal Himalayan 452 को कंपनी ने अभी तक लांच भी नहीं किया है और इसके जो स्पेसिफिकेशंस है वह मार्केट में लीक हो चुके हैं तो आज हम बताएंगे आपको कि आखिर क्या स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगी नई Royal Himalayan 452।
मिलेगा नया दमदार इंजन
Royal Himalayan 452 में आपको नया इंजन देखने को मिलेगा 452cc का लिक्विड कूल्ड 1 सिलेंडर, 4 वाल्व, EFI इंजन के साथ। इसमें आपको सिक्स स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेगा। इसका जो इंजन है 8,000 RPM पर 40.02ps की पावर और 40nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
सस्पेंशन सेटअप मिलेगा दमदार
फ्रंट में इसके आपको अप साइड डाउन फ्रॉम सस्पेंशन 43mm का देखने को मिलेगा और रियर में मोनोसोक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।
Royal Himalayan 452 का डाइमेंशंस
इसमें आपको ग्राउंड क्लीयरेंस 230mm का देखने को मिलेगा सीट हाइट 805 mm से 825 mm तक जाती है यानी कि इसके सीट हाइट को आप एडजस्ट कर सकते हो और फ्यूल टैंक 17 लीटर का और इसका जो वजन है वह 196 किलो तक रहेगा। टायर का साइज इसके फ्रंट में 90 / 90 का 21 इंच का देखने को मिलेगा और इसके रेयर में 140/80 का 17 इंच का टायर देखने को मिलेगा।
Royal Himalayan 452 में फीचर्स मिलेंगे दमदार
इसमें आपको Led हैड्लाइन्स सेटअप देखने को मिल जाती है। टर्न वाय टर्न नेवीगेशन, टेल लाइट आपको Led में देखने को मिल जाएंगे। राइडिंग मोड में दिए गए यूएसबी टाइप C चार्जिंग पॉइंट मिल जायेगा। फ़ोर इंच का राउंड शेप का टीएफटी डिस्प्ले भी दिया गया है जोकि फ़ोन कनेक्टिविटी के साथ आयेगा फुल्ली नैविगेशन यहाँ पे देखने को मिल जाएगा जो कि गूगल मैप के जरिए आपको यहाँ पे देखने को मिल जाता है। ये सारी चीजें आपको रॉयल एनफील्ड की आने वाली में मिलेगी।
इसकी जो कीमत है वह आपको इसके लांच होने के बाद ही पता चलेगी जो की 7 नवंबर को लांच होने वाली है।