Bajaj Triumph की साझेदारी से बनी Speed 400 और Scrambler 400x बाइक हुई लॉन्च, दमदार फीचर्स के मिल रही है बाइक, जानें कीमत !

Bajaj Triumph ने काफी लंबे समय के बाद लोगों का इंतजार खत्म करते हुए अपनी दोनो बाइक्स Speed 400 और Scrambler 400x को पेश कर दिया है, कंपनी ने ग्लोबल डेब्यू लंदन में किया है। भारत में इन दोनो ही बाइक्स को 5 जुलाई तक लांच किया जायेगा। ऐसे में अगर आप भी किसी टॉप परफॉर्मेंस वाली बाइक का भारत में काफी समय से इंतेजार कर रहे थे तो आपको इस बाइक के बारे में सब कुछ जान लेना चाहिए, आज के इस लेख में हमने आपको इन दोनो ही बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताया है।

Bajaj Triumph की साझेदारी से बनी Speed 400 और Scrambler 400x बाइक के फीचर्स

अगर हम Bajaj Triumph की साझेदारी से बनी Speed 400 और Scrambler 400x बाइक के फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इन दोनो ही बाइक्स के अंदर आपको 398 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो 39.5 bhp की पीक पावर तथा 37.5 bhp का पीक टॉर्क जनरेट करता है, इंजन के साथ इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स को लगाया गया है जिसके साथ आपको स्लिप और क्लच एसिस्ट का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है।

वहीं दोनो बाइक्स के डाइमेंशन की बात करें तो Speed 400 बाइक का व्हील बेस 1377 mm है वहीं Scrambler 400x बाइक का व्हील बेस थोड़ा ज्यादा, 1418 mm है। दोनो बाइक्स के सीट हाइट में भी अंतर देखने को मिलता है जहां Speed 400 की सीट हाइट 790 mm है वहीं Scrambler 400X की सीट हाइट 835 mm है।

वजन के मामले में भी जहां Speed 400 का 179 kg है वहीं Scrambler 400X इससे 9 Kg अधिक भारी है। इसके अलावा दोनो ही बाइक्स में आपको डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल मिल जाता है जिसमे लगभग सभी सामान्य जानकारी मिल जाती है, इसके अलावा पूरी बाइक में Led लाइटिंग सेटअप तथा Type C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

इन दोनो ही बाइक्स के फ्रंट में आपको 43 mm के अपसाइड डाउनफॉर्क सस्पेंशन तथा रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक अब्सोर्बर सस्पेंशन मिल जाते हैं, दोनो ही बाइक्स में स्विचेबल ड्यूल चैनल ABS के साथ स्विचएबल ट्रेक्शन कंट्रोल का भी सिस्टम मिल जाता है। साथ ही बाइक के अंदर जहां 17 इंच के Alloy Wheels दिए जायेंगे वहीं Scrambler 400x बाइक में 19 इंच के Alloy Wheels मिलेंगे।

जानिए Bajaj Triumph की Speed 400 और Scrambler 400x बाइक की कीमत

कंपनी ने अभी इन दोनों बाइक्स की केवल लंदन में पेशकश की है, 5 जुलाई को इन दोनों ही बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा तब इनकी कीमतों का खुलासा कर दिया जायेगा, साथ ही कंपनी इसके लॉन्च के समय दोनो ही बाइक्स के डिलिवरी समय का भी खुलासा करेगी, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं को दोनो ही बाइक्स पर दो वर्षों के लिए असीमित किलोमीटर की वारंटी दी जा सकती है।