OLA शुरू करेगी ! अब पार्सल सुविधा, EV स्कूटर के जरिए ये सर्विस बनेगी, काफी सस्ती…. और अधिक जानें
Published on:
Ola कंपनी ने भारतीय बाजार में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कराए है जिनमे Ola S1, Ola S1 Pro जैसे लोकप्रिय स्कूटर मौजूद है, वही ओला कंपनी ने अब तक बाजार में सबसे ज्यादा संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं। वही दुसरी ओर अब कंपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार को बाजार में पेश करने की तैयारी में लगी हुई है।
देखा जाए तो Ola इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में किसी भी अन्य कम्पनी को आसनी से आगे नहीं बढ़ने देगी। ओला फिलहाल नए जरिए से वाहनों की योजना में लगी हुई है
OLA शुरू करेगी, पार्सल सुविधा, CEO ने कही ये बात !
OLA पार्सल सुविधा के क्षेत्र में विस्तार करने की तैयारी में है। कंपनी ने सूचना जारी कर कहा है जो कि ओला के CEO भावेश अग्रवाल ने कहा है कि OLA जल्द ही पार्सल सेवा में अपनी पहुंच बढ़ाएगी।
इसी सिलसिले में यह भी कि OLA अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करेगी, यह सेवा फिलहाल बैंगलोर में शुरू की जा रही है, लगातार दो दिनों तक आप फ्री सेवाएं पा सकेंगे, यह सेवा 7 और 8 अक्टूबर को फ्री थी, इसके बाद इसका चार्ज लिया जाएगा।
आखिरकार OLA की इस पार्सल सर्विस का कितना चार्ज हो सकता है !
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस सेवा को कम कीमत में पेश करने का प्रयास करेगी। आपको 5 किमी की दूरी के लिए 25 रुपए और 10 किमी के लिए 50 रुपये और 15 किमी के लिए 75 रुपये और 20 किमी के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। दूसरे शब्दों में समझे तो, यह एक डिलीवरी सेवा होगी जो सबसे कम लागत वसूलेगी।
कंपनी के CEO भावेश अग्रवाल ने घोषणा के दौरान कहा कि यह सेवा पूरे भारत में पेश की जाएगी। हालाँकि, इसकी शुरुआत भारत में केवल बेंगलुरु शहर में हुई थी। अगले कुछ महीनों में यह पूरे भारत में शुरू की जाएगी।