बीते कुछ समय में सन रूफ वाली गाड़ियों का ट्रेंड बढ़ा है, अधिकतर लोग ऐसी गाड़ियां ज्यादा प्रेफर कर रहे हैं जिसमे बढ़िया फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस देने की क्षमता तो हो ही साथ ही उसमे कम कीमत में सन रूफ का फीचर भी मिल जाए, आज हम आपको ऐसी ही 5 सबसे सस्ती सन रूफ वाली गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिसमे काफी अच्छे फीचर्स और बढ़िया परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाती है, आइए जानते हैं इन किफायती सन रूफ से लैस गाड़ियों के बारे में।
Tata Altroz XM Plus S CNG में मिलता है बेहतर परफॉर्मेंस के साथ सन रूफ, जानें फीचर्स और कीमत
Tata Altroz XM Plus S CNG गाड़ी 8.85 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में आती है, इस गाड़ी में सनरूफ वाइस एसिस्ट के फीचर के साथ मिल जाता है, वहीं गाड़ी में आने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1199 cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 72.41 bhp की पीक पावर तथा 103 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह हैचबैक पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ 210 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है जिसमे 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल जाती है।
गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm का है, वहीं अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Air Conditioner, फ्रंट और रियर में Power Windows, Anti Lock Braking System, Automatic Climate Control, फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक्स, Child Safety Locks, Central Locking के साथ 2 एयरबैग्स भी मिल जाते हैं।
Hyundai i20 Asta भी है सन रूफ से लैस, जानें गाड़ी के सभी फीचर्स और कीमत
Hyundai i20 Asta गाड़ी आपको 9.04 लाख रुपए की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है जो सन रूफ और मून रूफ के फीचर्स से लैस है, गाड़ी में आने वाले दूसरे फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 1197 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 81.80 bhp की पावर तथा 114.74 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, यह गाड़ी भी पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है जिसमे 311 लीटर का बूट स्पेस तथा 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।
इस हैचबैक में आपको फ्रंट और रियर में Power Windows, फ्रंट में Fog Lights, Anti Lock Braking System, Engine Start Stop बटन, Automatic Climate Control के साथ Central Locking, Child Safety Locks, Anti-Theft Alarm तथा 2 एयरबैग्स भी मिल जाते हैं।
Tata Nexon XM S Petrol में भी आता है सनरूफ, जानें फीचर्स और कीमत
Tata Nexon XM S Petrol गाड़ी आपको 9.50 लाख रुपए की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है जिसमे इलेक्ट्रिक सन रूफ का फीचर तो मिल ही जाता है वहीं गाड़ी के अन्य एपेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 1199 cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 118.35 bhp की पावर तथा 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, यह गाड़ी भी पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, जिसमे 350 लीटर की शानदार बूट स्पेस के साथ 44 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल जाती है।
गाड़ी के अंदर आपको Power Steering, फ्रंट और रियर में Power Windows, Anti Lock Braking System के साथ EBD, ब्रेक एसिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, 2 एयरबैग्स, Seat Belt Warning और Traction Control जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
Mahindra XUV300 W6 भी है काफी पसंदीदा कार, मिलते हैं दमदार फीचर्स जानें कीमत !
Mahindra XUV300 W6 गाड़ी आपको सनरूफ के साथ 11.04 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है, इस गाड़ी में आपको एंटी पिंच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल जाता है वहीं गाड़ी में आने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1497 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 115.05 bhp की पीक पावर तथा 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, यह SUV पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है जिसमे आपको 42 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है।
वहीं गाड़ी में आने वाले अतिरिक्त मॉडर्न फीचर्स की ओर नजर डालें तो इसमें आपको Child Safety Locks, Central Locking, फ्रंट और रियर में Power Windows, Anti Lock Braking System, Automatic Climate Control के साथ 2 एयरबैग्स भी मिल जाते हैं।
Kia Sonet HTK Plus Turbo iMT petrol सब कॉम्पैक्ट SUV में भी है सनरूफ, जानें फीचर्स और कीमत
Kia Sonet HTK Plus Turbo iMT petrol एक सब कॉम्पैक्ट SUV गाड़ी है जिसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपए है, इस गाड़ी में आपको सन रूफ और मूनरूफ भी मिल जाता है, वहीं गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 998 cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 118.36 bhp की पावर तथा 172 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, यह गाड़ी भी पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है जिसमे 392 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाता है, इसमें 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है।
यह गाड़ी काफी मॉडर्न फीचर्स लैस भी है जिसमे Fog Lights, फ्रंट और रियर में पावर विंडो, Anti Lock Braking System, Engine Start Stop Button, Automatic Climate Control के साथ 4 एयरबैग्स मिल जाते हैं।