माइलेज किंग ! Honda shine 125cc ने कितना दिया माइलेज लेने से पहले जरूर जाने
Published on:
Honda shine 125 जोकि माइलेज की किंग कहीं जाती है आज हम उसका माइलेज टेस्ट करने वाले हैं कि आखिर यह कितना माइलेज देगी आज हम इसे सिटी में चलाएंगे और उसे पर सिर्फ एक व्यक्ति ही बैठेगा और फिर देखते हैं कि यह कितना माइलेज निकाल कर देगी जब बाइक 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तब।
Honda shine 125, 2023 मॉडल की शोरूम और ऑन रोड कीमत कितनी है
Honda shine 125 आपको दो वेरिएंट में देखने को मिलती है पहला है ड्रम वेरिएंट जिसकी शोरूम कीमत 79,88 रुपए है और इसकी ऑन रोड कीमत 92,422 तक जाती है और दूसरा वेरिएंट है इसका डिस्क वेरिएंट जिसकी शोरूम कीमत 83,800 है और इसकी ऑन रोड कीमत 98,671 तक जाती है।
Honda shine 125, 2023 मॉडल ने कितना माइलेज दिया
Honda shine 125cc का जब हमने माइलेज टेस्ट शुरू किया था तब इसकी ऑडोमीटर में 2.8 किलोमीटर ही चला था और जब हमने इसे रोका तब यह 35.5 किलोमीटर चली थी फिर हमने इसमें से 2.8 किलोमीटर हटाया तो हमें इसका माइलेज 32.7 किलोमीटर मिला जो की 500ml पेट्रोल का था अगर हमें से एक लीटर पेट्रोल से देखते हैं तो 65.2 किलोमीटर का हमें माइलेज मिला जो की काफी अच्छा है।
आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हो कि आपके पास अगर होंडा शाइन 125cc है तो आप कितना माइलेज निकाल पाते हो और अगर नहीं है तो आपको इसका माइलेज कैसा लगा 125cc सेगमेंट में।