इस दिवाली top 5 अफॉर्डेबल Hatchback car ! क़ीमत भी कम और परफॉर्मेंस भी धमाकेदार

अगर आप भी इस दिवाली Hatchback car लेने का सोच रहे हो लेकिन अफॉर्डेबल रेंज में तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप फाइवबेस्ट अफॉर्डेबल कर जो की माइलेज के साथ कम कीमत में भी आती है।

1.Maruti Suzuki Alto 800

तो पहले नंबर पर आती है मारुति सुजुकी अल्टो 800 जिसमें आपको 796cc का इंजन , 3 सिलेंडर के साथ F8D पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो की 40 से लेकर 47 तक की पावर और 60 nm तक का टॉर्क जनरेट करती है और इसका Arai माइलेज 22.05kmpl का है और यह 3.88 लाख से लेकर 5.99 लाख तक देखने को मिलेगा।

2.maruti Suzuki Alto K10

तो दूसरे नंबर पर आती है मारुति सुजुकी अल्टो k10 जिसके अंदर आपको 998cc का तीन सिलेंडर naturally aspirated पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो की 55.29bhp की पावर और 82.1nm का टॉर्क जनरेटर करता है और इसका Arai माइलेज 24.39kmpl की देता है और इसकी जो कीमत है 4.41 लाख से लेकर 6.56 लाख तक है।

3.maruti Suzuki S presso

तीसरे नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की S presso जिसके अंदर आपको 998cc का के K10c पेट्रोल इंजन 3 सिलेंडर के साथ देखने को मिलता है और इसमें जो पावर है 55.92bhp की देखने को मिलती है और जिसका टॉर्क के 82.8nm का देखने को मिलता है और इसका Arai माइलेज 24.3kmpl का है और इसकी जो कीमत है 4.23 लाख से लेकर 6.9 लाख तक जाती है।

4.Renault kwid

नंबर 4 पर आती है रेनॉल्ट क्विड जिसका इंजन 999cc का Smart Control Efficiency (SCe) पेट्रोल इंजन के साथ आता है इसका जो पावर 67.6 bhp का है और जिसकी टॉर्क 91.91nm और उसका माइलेज 22.3kmpl देता है और उसकी कीमत है 5.29 लाख से लेकर 7.38 लाख तक जाती है।

5.Maruti Suzuki celerio

नंबर पांच पर आती है मारुति सुजुकी सिलेरियो 998 cc, 3-cylinder, petrol engine के साथ आता है इसकी जो पावर 65.71bhp की है उसकी टॉर्क 89nm का है और इसका Arai माइलेज 26.68kmpl की है और उसकी जो कीमत है 5.90 लाख 7.58 लाख तक जाती है।

तो यही थी top 5 हैचबैक जो कि कम कीमत के साथ अच्छे परफॉर्मेंस के साथ आती है अगर आप इस दिवाली लेने का सोच रहे हो तो आपके लिए अच्छा अवसर है।