1 लाख से कम कीमत में आती हैं Hero की ये 2 बाइक्स, माइलेज के साथ परफॉर्मेंस भी है जबरजस्त, जानें फीचर्स

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आप भी बहुत जल्द कोई कम्यूटर सेगमेंट की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और Hero की बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इसी कंपनी की 2 बाइक्स Hero Passion Plus तथा Hero Super Splendor के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका 2023 में E20 फ्यूल से अपडेटेड वर्जन मार्केट में आ गया है, ये दोनो ही बाइक माइलेज में मस्त और परफॉर्मेंस में जबरजस्त हैं, खास बाद तो यह है कि ये 1 लाख से कम एक्स शोरूम कीमत में आती हैं, आइए जानते इन दोनो ही बाइक के सभी फीचर्स।

नई Hero Passion Plus तथा Hero Super Splendor में आते हैं ये फीचर्स

अगर हम नई Hero Passion Plus में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर वाला और 4 स्ट्रोक वाला एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 8.02 PS की पावर तथा 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है, इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स आते हैं तथा बाइक में 11 L का फ्यूल टैंक भी मिल जाता है। इस बाइक की फ्यूल की सप्लाई फ्यूल इंजेक्शन के जरिए होती है जो 4 Speed गियर बॉक्स तथा किक और सेल्फ स्टार्ट के साथ आती है।

इस बाइक में I3s टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक तथा रियर में ट्विन ट्यूब सस्पेंशन दिए गए हैं, यह बाइक ट्यूबलेस टायर्स तथा Alloy Wheels के साथ आती है। कंपनी के अनुसार यह बाइक 70 KM/L का काफी शानदार माइलेज दे देती है, अगर आप 100 cc सेगमेंट में कोई बाइक तलाश रहे हैं तो Hero की Hero Passion Plus आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगी।

वहीं अगर हम Hero Super Splendor में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 124.7 cc का सिंगल सिलेंडर 4-stroke वाला एयर कूल्ड OHC इंजन मिल जाता है जो 10.8 PS की पावर तथा 10.6 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है, इसके फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक आते हैं, इसमें आपको एनालॉग में स्पीडोमीटर तथा डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और टैकोमीटर मिल जाता है।

इस बाइक में भी फ्यूल की सप्लाई Fuel Injection के जरिए होती है तथा 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ किक और सेल्फ स्टार्ट दोनो ही ऑप्शन मिल जाते हैं। इस बाइक के फ्रंट और रियर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन आते हैं तथा बाइकदेखो के अनुसार Hero Super Splendor 55 kmpl का ओवरऑल माइलेज आराम से दे देती है।

जानिए Hero Passion Plus तथा Hero Super Splendor बाइक्स की कीमत

अगर आप Hero Passion Plus खरीदने जाते हैं तो बाइकदेखो के अनुसार यह 84,579 रूपये की दिल्ली ऑन रोड कीमत में मिल जाती है जिसमे 76,301 रुपए इसकी एक्स शोरूम कीमत लगती है, 6,104 रुपए RTO के खर्च आते हैं तथा 2,174 रुपए इंश्योरेंस कराने के लगते हैं। वहीं Super Splendor बाइक का बेस Canvas Black Edition Drum 94,994 रुपए की ऑन रोड कीमत में मिल जाता है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,349 रुपए लगती है, 6,648 रुपए RTO के चार्जेस लगते हैं 6,648 रूपये में इसका बीमा होता है तथा 2,349 रुपए के अन्य खर्चे आ जाते हैं।