बदलते समय के साथ भारत में लोग तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर को एडॉप्ट कर रहे हैं, शुरुआत में सरकार और कम्पनियों को लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अब बदलते समय के साथ सब नॉर्मल हो रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के साथ जो सबसे बड़ा प्रश्न आता है कि आखिर इसको साफ कैसे किया जाए ?
अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को गलत तरीके से साफ करते हैं तो काफी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए आज हमने आपको Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को साफ करने का सटीक तरीका बताया है जिसको कंपनी ने खुद सुझाया है, अगर आपके पास कोई दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो आप उसे भी इसी प्रकार से साफ कर सकते हैं।
ये है Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को साफ करने का सही तरीका
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको बूट स्पेस में रखी गई सभी अपनी जरूरी चीजों, दस्तावेजों को निकाल लेना चाहिए, उसके बाद चार्जर को उठा कर या तो फ्रंट लगेज स्पेस में रख देना चाहिए या पूरी तरह से साफ करते समय अलग रख दें तो ज्यादा बेहतर होगा, उसके बाद आपको यह भी जांच कर लेना है ट्रेक्शन बैटरी कंपार्टमेंट पूरी तरह से बंद हो।
उसके बाद आप इसे प्रेशर जेट से भी धुलवा सकते हैं, बस आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है जैसे प्रेशर जेट का प्रेशर 10-12 Bar ही होना चाहिए इससे अधिक नहीं होना चाहिए। आपको अपने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के केवल बाहरी हिस्से को ही प्रेशर जेट से साफ करना चाहिए तथा साफ करते समय प्रेशर जेट से स्कूटर को कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रखना चाहिए।
उसके बाद आपको स्कूटर की भीतरी सतह को साफ करने के लिए सूखा कपड़ा लेना है तथा बैटरी कंपार्टमेंट, लगेज स्पेस तथा अन्य हिस्सों को आराम से हल्के हाथों से साफ करना है।
आपको Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लगेज स्पेस, बैटरी कंपार्टमेंट तथा बूट स्पेस को साफ करने के लिए कभी भी पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही कभी भी अपने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को साफ करने का जिम्मा थर्ड पार्टी सर्विस सेंटर को नहीं देना चाहिए या तो आप खुद इस प्रकार से स्कूटर को साफ कर सकते हैं या इसे Vida के सर्विस सेंटर पर भी ले जा सकते हैं।
यदि Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को साफ करते समय उसमे पानी चले जाने से कुछ समस्या आती है तो उसकी जानकारी आपको तुरंत कंपनी के टोल फ्री सर्विस नंबर पर देनी चाहिए तथा अपने स्कूटर को नजदीकी Vida सर्विस सेंटर पर ले जाना चाहिए।
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा अन्य किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर पर ही साफ करने का ये है तरीका
वहीं अगर आप अपने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा अन्य किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर पर ही साफ करने की इच्छा रखते हैं तो इस समय आपको अपने स्कूटर का मैनुअल गाइड एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए, जहां पर आपको सफाई से रिलेटेड कुछ दिशानिर्देश मिल जाएंगे। मैनुअल पढ़ना बहुत जरूरी होता है क्योंकि कई इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा वॉटर रेसिस्टेंट नहीं होते हैं जिनको आपको केवल सूखे कपड़े से साफ करना होता है।
वहीं अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए आपको थोड़ा साबुन वाला पानी बना लेना है, जिसको बनाने के लिए आप डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तथा स्कूटर के बाहरी हिस्से को ही केवल इस पानी से साफ करना है। जिसके लिए आप सॉफ्ट स्पोंज का इस्तेमाल कर सकते हैं जो स्कूटर की सतह से गंदगी को आराम से हटा देगा।
इंटीरियर पार्ट्स जैसे बैटरी कंपार्टमेंट, बूट स्पेस इत्यादि को साफ करने के लिए आपको सूखे कपड़े का इस्तेमाल करना होगा वहीं टायर लाइंस, रिम तथा अन्य बारीक चीजों को साफ करने के लिए आप कोई पुराना टूथ ब्रश उपयोग कर सकते हैं। पूरा स्कूटर साफ करने के बाद आप इसे किसी माइक्रोफाइवर तोलिए तथा सॉफ्ट कॉटन के कपड़े से पोंछ सकते हैं।