KTM का नया लुक ! इस दमदार बाइक के साथ, दमदार इंजन है शामिल… महज इस कीमत में

By Divy Auto Desk

Published on:

KTM 990 Duke: कुछ ही समय पहले KTM ने EICMA 2023 के शो में अपनी ही एक बाइक को एक्सपोज किया है। इस बाइक का नाम KTM 990 Duke है। इस बाइक में काफी सारे मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी दी गई है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको KTM की इसी बाइक के इंजन, फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में सबकुछ बताएंगे। तो चलिए जानते हैं..

947cc का पावरफुल इंजन के साथ!

बात अगर इसकी इंजन की करे तो केटीएम की इस बाइक में 947cc डीओएचसी, लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन है, जो 9,500 आरपीएम पर 127bhp की मैक्सिमम पावर और 6,750 आरपीएम पर 76nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स है, जिससे राइडर को तेज स्पीड मिलती है। पुराने मॉडल्स के तुलना में इस बाइक में काफी ज्यादा बदलाव किया गया है।

इस बाइक के तमाम फीचर्स बनाते है इसे खास!

बात अगर इस बाइक की फीचर्स की करें तो केटीएम 990 ड्यूक में कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए गए हैं। जिसमे नया डैशबोर्ड इसमें 5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ है। बाइक में चार्जिंग सी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, आरपीएम मीटर, ABS इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट, समय जैसे फीचर्स भी हैं।

डुएल चैनल ABS भी है मौजूद!

KTM 990 Duke में आगे की ओर 5 स्टेप एडजस्टेबल 45mm 43mm WP एपेक्स USD है, जिसमें रिबाउंड हैं, और वो पीछे की तरफ मिलता है WP एपेक्स शॉक, जिसमें रिबाउंड और स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टेबल हैं, जो बाइक को बेहतरीन स्टेबिलिटी देता है। ब्रेकिंग में, आगे 4 पिस्टन कैलिपर्स के साथ 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे 2 पिस्टन कैलिपर्स के साथ 220mm डिस्क ब्रेक हैं। सेफ्टी के लिए डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधा भी दी गई हैं।

Name of the BikeKTM 990 Duke
इंजन 947cc
पावर 127bhp
कीमत 10-15 लाख रुपए
Official WebsiteKTM.com

कब होगी Duke 990 लॉन्च!

KTM 990 Duke को ऑस्ट्रेलियन कंपनी ने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने का तय किया है, और रिपोर्टर्स के मुताबिक भारत में इस बाइक को 2025-26 तक लॉन्च किया जा सकता है। और बात इसकी कीमत की करें तो कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है कि इस बाइक की कीमत भारतीय मार्केट में करीब 10 से 15 लाख रुपए तक हो सकती है।