TVS की बत्ती गुल ! HERO ने किया लॉच 45kmph का धांसू माइलेज वाला स्कूटर, 70 हजार से कम कीमत के साथ

भारतीय बाजार में Hero कंपनी TVS को देती है बखूबी टक्कर, स्कूटर ग्राहकों के अहम खुश खबरी क्योंकि हाल ही में पेश किया Hero Xoom 110 Scooter की खूबियां है जबरदस्त और यह स्कूटर TVS के लोकप्रिय स्कूटर को लुक में देता है ! पछाड़, आइए जानते है इस स्कूटर के कितने वैरिएंट मार्केट में उतारे गए है साथ ही इनके धांसू इंजन के बारे में भी जानेंगे।

HERO के तीन धांसू वैरिएंट खास फीचर्स है शामिल !

Hero के द्वारा देश में Xoom 110 के तीन अलग अलग वैरिएंट मौजूद है जिन्हें LX, VX, ZX नाम के साथ लॉच किया गया है, साथ ही इन तीनों स्कूटर की कीमत इस दूसरे से अलग अलग है क्योंकि स्कूटर में खास फीचर्स तीनों वैरिएंट में शामिल है परंतु अपग्रेड वैरिएंट की कीमत मौजूदा वैरिएंट से थोड़ी ज्यादा है ।

TVS स्कूटर की कीमत में देगा Hero Xoom 110 और बेहतर फीचर्स ! लुक में कमाल है ये स्कूटर

Hero के Xoom ZX इन तीनों मॉडल में से खास है और इसकी कीमत ऑन रोड ₹76,699 यह तीनों स्कूटर 110.9 CC के साथ आते हैं वही दूसरे वैरिएंट VX की कीमत ₹71,799 तय की गई हैं अब Hero के तीसरा वैरिएंट LX की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹68,599 रखी गई है।

हीरो की इन तीनों वैरिएंट में 45kmph का माइलेज मिलता है, अगर बात करें इसके फ्यूल टैंक की क्षमता के बारे में तो इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, यह स्कूटर 110cc के साथ आता है, स्कूटर में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है।

फिलहाल आ रहे अधिकतर स्कूटर में मॉर्डन फीचर्स दिए जा रहे है उसी तरह से इस स्कूटर में भी Smart Blootooth कनेक्टीविटी, साथ ही फुल डिजिटल मीटर और बूट लाइट दी जाती है जिससे स्कूटर का लुक और उभर कर आता है, यह स्कूटर पांच कलर विकल्प के साथ आता है।