कीमत महज इतनी ! फीचर्स OLA जैसे, मॉर्डन EV स्कूटर अब शानदार लुक के साथ, जानें कीमत…
Published on:
Okinawa Lite EV Scooter: ये काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसे भारतीय कंपनी ओकिनावा के द्वारा लॉन्च किया गया है, यह बेहतरीन इस लिए भी है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड आमतौर पर कम है और इसे एक बार चार्ज करने पर 50 से 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
मौजूदा EV तकरीबन 4 – 5 घण्टे में हो जाती है ! पूरी तरह चार्ज
Okinawa Lite में 250 वॉट BLDC वॉटरप्रूफ मोटर दी जाती है, जो 1.25 kWh लीथियम आयन बैटरी के साथ आती है वही बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज भी हो जाती है।
ये मॉर्डन फीचर्स ! है बहुत खूब, बनाते है टेक्नोलोजी को काफी शानदार
इस मौजूदा स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर साथ ही तीन राइडिंग मोड्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और USB चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं जो आज की टेक्नोलॉजी के मुताबिक इसे काफी बेहतरीन बनाते है।
कीमत महज ! 65 हजार, इतनी कम कीमत में गजब EV
अब बात करें इसकी कीमत के बारे में तो ओकिनावा का यह मौजूदा स्कूटर Okinawa Lite जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये रखी गई है।
Okinawa lite एक किफायती EV है, जो कि शहर में घूमने के लिए अच्छा विकल्प है क्योंकि इसकी स्पीड उस मुताबिक सटीक बैठती है।