अगर कल को सुरक्षित बनाना है तो आज कुछ बेहतर करना होगा, इसी मोटिव के साथ TVS Racing ने Kidzania के साथ कॉलेबोरेशन करके कुछ नया करने का प्रयास किया है, जी हां यहां पर TVS Racing ने बढ़ते हुए रोड ऐक्सिडेंट को देखकर यह कदम उठाया है जिसमे वो छोटे बच्चों को काफी अच्छी प्रकार से बाइक को न केवल चलाना सीखते हैं, बल्कि बच्चों की यहां पर बाइक रेसिंग होती है, बाइक के पार्ट्स के बारे में समझाया जाता है, अंत में बच्चों को एक लाइसेंस भी दिया जाता और भी बहुत कुछ होता है जिसकी हम आपको आज जानकारी देने जा रहे हैं।
TVS Racing ने Kidzania के साथ कॉलेबोरेशन करके किया कमाल, अब बच्चों का भी बनेगा लाइसेंस, ये है पूरी तैयारी !
Kidzania एक फन सेंटर और Kids Gaming Zone है जो अधिकतर मौल के अंदर आपको पूरे विश्व में देखने को मिलता है, इसका एक सेंटर Delhi NCR में GIP मौल के पास भी है, जहां पर बच्चों को मजे के साथ साथ कुछ नया सीखने को भी मिलता है, हाल ही में TVS Racing ने Kidzania के साथ कॉलेबोरेशन करके आज के बच्चों को जो कल के राइडर होंगें कुछ सिखाने की ठानी है। जहां पर बच्चों को बाइक, सड़क हादसों, सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक लाइट्स, बाइक इक्विपमेंट्स के अलावा बहुत कुछ सिखाया जाता है। अब यहां पर एसी कौन सी चीजें हैं जो बच्चों को सिखाई जाती हैं उसकी जानकारी हमने नीचे विस्तार से दी है।
बच्चों को सबसे पहले बाइक के पार्ट्स के बारे में बताया जाता है
सबसे पहले बच्चों को बाइक असेंबल एरिया में ले जाया जाता है जहां उन्हें बाइक से जुड़े हुए अलग अलग हिस्सों की जानकारी दी जाती, इस दौरान उन्हें न केवल बाइक के विभिन्न पार्ट्स के बारे में बताया जाता है बल्कि वो किस उपयोग में आते हैं यह भी बताया जाता है।
हेलमेट पहनाकर वर्चुअल राइडिंग का एक्सपीरियंस भी कराया जाता है
जब बच्चे के बार बाइक के विभिन्न हिस्सों और कुछ सामान्य चीजों जैसे ब्रेक, क्लच, गियर के बारे में समझ जाते हैं तब उनको हेलमेट पहना दिया जाता है और वर्चुअल राइडिंग का भी एक्सपीरियंस कराया जाता है, जहां उन्हें एक बाइक पर बैठा दिया जाता है और जिस प्रकार से वो फिजिकल बाइक के अंदर एक्टिविटी करते हैं वही उनके सामने लगी स्क्रीन में होने लग जाता है।
रेसिंग ट्रैक पर होती है जांच लेकिन उससे पहले सुरक्षा के पाठ पढ़ाए जाते हैं
जब एक बार बच्चे ऊपर दिए गए दोनो स्टेजेस को सफलतापूर्वक कर लेते हैं तब उन्हें विभिन्न सुरक्षा से जुड़ी चीजों के बारे में बताया जाता है जहां हेलमेट, नी पैड्स, ग्लब्स की बाइक चलाते समय भूमिका को बताया जाता है और विभिन्न रोड साइन, ट्रैफिक लाइट और रोड के समय नियमों से अवगत कराया जाता है, उसके बाद एक गोल से ट्रैक पर बच्चों को छोटी इलेक्ट्रिक TVS Racing बाइक पर बैठा दिया जाता है, जहां बच्चे अपने लहजे में बाइक को चलाते और अपने प्रदर्शन से दूसरों के भी मनोरंजन का कारण बनते हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में भी दी जाती है जानकारी फिर बच्चों का भी बनता है लाइसेंस
उसके बाद सभी बच्चों को बाइक के विभिन्न टूल किट,विभिन्न तेल और वो किन हिस्सों में डलते हैं इस बात को बताया जाता है साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक को चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करना तथा पेट्रोल पंप पर किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए यह भी बताया जाता है, इतना सब कुछ हो जाने के बाद बच्चों को एक लाइसेंस भी मुहैया कराया जाता है।
जानिए Kidzania में जाने के कितने रुपए लगते हैं
अगर आप नोएडा स्थित kidzania में जाते हैं तो 5 घंटों के लिए 2 वर्ष से कम बच्चों के लिए यह फ्री है तथा 2 से 4 वर्ष के बच्चों के लिए 600 रुपए लगते हैं, 4 से 16 वर्षीय बच्चों के लिए 1300 रुपए लगते हैं वहीं 17 से 59 उम्र के लोगों की फीस 650 रुपए लगती है और जो भी 60 वर्षीय या उससे ज्यादा उम्र का है तो 350 रुपए देने होते हैं।
वहीं यदि आप फुल डे पास लेते हैं तो 2 से कम उम्र के बच्चो के लिए यह फ्री ऑफ कोस्ट है तथा 2 से 4 वर्ष के बच्चों के लिए 700 रुपए लगते हैं और 4 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए फुल डे पास 1450 रुपए का मिलता है वहीं 17 से 59 वर्षीय लोगों के लिए इसकी कीमत 700 रुपए है जबकि 60 वर्षीय या उससे बुजुर्ग लोगों को 350 रूपये ही फुल डे पास के भी देने होते हैं।