क्या गजब है ! TVS का नया Jupiter ZX स्कूटर, हो गया लांन्च, जानें कीमत साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी

By Divy Auto Desk

Published on:

TVS Jupiter ZX: कंपनी TVS द्वारा भारत मे वाकई शानदार दिखने वाले स्कूटर पहले भी लॉन्च गए हैं साथ ही हाल ही में Jupiter ZX ड्रम नाम का एक वैरिएंट फिलहाल पेश किया गया है इसमें विशेष प्रकार के फीचर्स शामिल है जैसे SmartXonnect कि आप ब्लूटूथ का उपयोग करके इसे अपने फोन से कनेक्ट करने कर सकते हैं, जुपिटर स्कूटर के 7 वैरिएंट फिलहाल मौजुद है जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

Jupiter ZX इस कीमत में मिलता है ! डिस्क ब्रेक से साथ

इस मौजूदा स्कूटर की कीमत ₹73,240 रूपए है जो कि इसकी शुरूआती कीमत है वही इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹89,648 हजार है आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी के लिए TVS Jupiter ZX केवल डिस्क ब्रेक के साथ ₹84,468 में मिलता है और अभी तक इस तरह का वैरिएंट की उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें – ऑटोमोबाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

धांसू इंजन 109.7 सीसी के साथ किया गया है ! लॉच TVS Jupiter ZX

TVS Jupiter ZX में 109.7 CC का धांसू इंजन दिया जाता है, जो इस स्कूटर की परफॉमेंस में चार चांद लगा देता है, साथ
ही इस स्कूटर में आपको मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट, और डिजिटल मीटर और अन्य फीचर्स मिलते हैं इस स्कूटर के लुक को और बेहतर दिखाने के लिए कंपनी द्वारा नए कलर Starlight Blue और Olive Gold दिए गए हैं।

TVS के इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर इंजन भी है शामिल, साथ ही दिए गए गजब के फीचर्स

स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सेटअप सस्पेंशन है। इन पावरफुल सस्पेंशन की वजह से खराब सड़कों पर राइडर को ज्यादा झटके महसूस नहीं होते हैं। सिंगल-सिलेंडर इंजन 7.8 हॉर्सपावर और 8.8 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

33 लीटर अंडर स्पेस है! शामिल साथ ही कॉल और एसएमएस अलर्ट

TVS Jupiter ZX की फिलहाल काफी डिमांड है, क्योंकि इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस है। इसमें 33 लीटर का अंडरसीट स्पेस दिया जाता है। इसमें Call और SMS अलर्ट मिलते हैं। स्कूटर की सीट की ऊंचाई 765 मिमी है। इसमें 5.1-लीटर का फ्यूल टैंक और साथ ही 12-इंच के पहिये हैं।