आज देश में काफी सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड आ गई हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम Flycon Bright इलेक्ट्रिक स्कूटर है, ये एक किफायती इ-स्कूटर है। जिसमे आपको टॉप स्पीड 25 kmph हाई स्पीड के साथ 80 से 100 km की रेंज किलोमीटर की रेंज व काफी सारे बढ़िया फीचर मिलते हैं। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में सभी खास बातें।
भारत के अंदर यह Flycon Bright इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको एक ही वैरिएंट में देखने को मिलती है जिसमे ब्राइट लाइट ब्लू कलर ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक और स्लीक राइड। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph तक जाती है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस बजट के इ-व्हीकल के लिए। Flycon Bright इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेक्टर में क्रांति लाने के लिए बनाई गई है।
जाने Flycon Bright इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स
इस नए Flycon Bright इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है कम से कम एयर ड्रैग और बढ़िया परफॉरमेंस, ब्राइट लाइट ब्लू कलर, स्लीक फ्रंट हेडलाइट, ब्राइट टर्न इंडिकेटर और डेटाइम रनिंग लाइट व और भी काफी सारे एडवांस फीचर। इसमें आपको मिलते हैं स्टाइलिश दो टोन वाले एलाय व्हील, डिजिटल स्पीडोमीटरऔर स्पोर्टी ग्रैब हैंडल जैसे डिज़ाइन एलिमेंट और भी बढ़िया फंक्शन।
Flycon Bright इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है ! शानदार रेंज
इस Flycon Bright Electric Scooter में आपको मिलती हैं स्मूथ और स्लीएंट राइड। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 25 km प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 80 से 100 km की बढ़िया रेंज। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है जो इस बजट में अभी कोई भी ब्रांड नहीं दे रही है।
केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे केवल 3 से 4 घंटों में 0 से 100 % पूरा चार्ज कर देगा। ये एक बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
कीमत व EMI प्लान
इस नए Flycon Bright इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस। भारत के अंदर इसकी कीमत ₹80,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है केवल। ये एक काफी किफायती कीमत है इस इ-स्कूटर के लिए। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने कंपनी ने कुछ EMI प्लान भी निकाले है जिसकी मदद से आप इसे आसानी से खरीद सकते है।