Hero Xtreme 125R बाइक जल्द लॉन्च हो रही है TVS Raider 125 के दांत खट्टे करने के लिए, बाइक में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत
Published on:
भारत में 125cc के सेगमेंट में बहुत सारी बाइक्स देखने को मिल जाती हैं, अधिकतर फीचर्स और ज्यादा बेहतर माइलेज के साथ Hero Motorcorp भी अपनी नई बाइक Hero Xtreme 125R जल्द लॉन्च करेगा जो 125cc सेगमेंट में मौजूद TVS Raider 125, Bajaj Pulsar NS 125 और Honda SP 125 के दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ दांत खट्टे कर देगी, आइए इस अपकमिंग बाइक के फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ जानते हैं।
Hero Xtreme 125R बाइक में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानिए कब लॉन्च होगी बाइक
अगर हम Hero Xtreme 125R बाइक की लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो वो अभी कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं करी गई है लेकिन कई प्रमिणित सूत्रों की मानें तो यह बाइक नवंबर 2023 तक मार्केट में लॉन्च हो सकती है। वहीं इस बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले तो यह सरकारी नॉर्म्स को फॉलो करते हुए BS 6 फेस 2.0 के मानदंडों के तहत लॉन्च की जाएगी, जिसमे आप E20 ब्लेंड प्रीमियम पेट्रोल डलवाने में सक्षम होंगे। E20 पेट्रोल में सामान्य पेट्रोल से लगभग 10% अधिक इथेनॉल की मात्रा होती है। जिससे प्रदूषण कम होता है।
इसके अलावा इस बाइक में FI (फ्यूल इंजेक्शन) भी इंटीग्रेट किया जाएगा जिससे आपको बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देखने को मिलेगी, अब रियल लाइफ माइलेज कितनी होगी यह तो लॉन्च के बाद ही बताया जा सकता है।
इस अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक की स्टाइलिंग काफी ज्यादा एग्रेसिव होगी, साथ ही इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक तथा रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। डिजिटल कंसोल के साथ इसमें आपको ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी का फ्यूचर भी देखने को मिल जाएगा। जिसके जरिए आप अपने फोन पर आने वाले Call और SMS अलर्ट को बाइक की डिस्प्ले पर ही प्राप्त कर पाएंगे। 6 स्पोक वाले Alloy Wheels और Tubelsses टायर्स के फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स तथा रियर में ड्रम ब्रेक्स मिलेंगे, इसके अलावा बाइक का ओवरऑल लुक बेहतर बनाने के लिए और मार्केट में पहले से उपलब्ध TVS Raider 125, Bajaj Pulsar NS 125 तथा Honda SP 125 बाइक को कड़ी टक्कर देने के लिए इसमें Led लाइटिंग सेटअप भी दिया जायेगा।
Hero Xtreme 125R बाइक होगी इस कीमत में लॉन्च
अगर हम अपकमिंग Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक 95,000 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च हो सकती है, यह बाइक अगर इस प्राइस प्वाइंट पर लॉन्च की जाती है तो वाकई में यह वैल्यू फॉर मनी होगी जिसको आपको जरूर कंसीडर करना चाहिए।