Yamaha लॉन्च करने जा रहा है अपना एक और नया दमदार बाइक जो R15 को उसकी नानी याद दिला देगा जिसका पूरा नाम Yamaha MT 15 है, इसका लुक इतना धमाकेदार है कि आजकल के युवाओं को सबसे पहले पसंद आ रही है इसकी फीचर की बात करें तो इसका फीचर काफी ही खतरनाक दिया गया है आज के समय में सपोर्ट सेगमेंट वाली धाकड़ बाइक्स की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है युवाओं को सपोर्ट बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
अभी मशहूर बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा ने अपनी ग्राहकों के लिए एक और नया Yamaha MT 15 लांच किया है इसका लुक R15 से भी ज्यादा बेहतरीन है जो आजकल के युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है तो आईए जानते हैं इसके फीचर कीमत और लोक के बारे में…
Yamaha MT 15 का इंजन
अगर हम Yamaha MT 15 के इंजन की बात करें तो यामाहा ने इस नई बाइक में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए 155 सीसी सिंगल सेगमेंट लिक्विड परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी वाला पावरफुल इंजन के साथ यामाहा एमटी 15 बाइक को लॉन्च किया गया है जो 10,000 rps पर 8.1ps की
लिमिटेड पावर और 7,500rps पर 14.2Nm तक का लिमिटेड टॉक जनरेट करने की क्षमता भी दी गई है इसके साथ ही यह OBD2 नियमों का विपालन कर रहा है कंपनी ने इस दमदार इंजन को सिक्स स्पीड वाले गियर बॉक्स के साथ लांच किया है जो बाइक को बेहतर परफॉर्मेंस देने में काफी मदद करता है।
Yamaha MT 15 का माइलेज
यदि हम Yamaha MT 15 के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Yamaha MT 15 का माइलेज डामेदार माइलेज के साथ पेश किया है यह 1 लीटर पेट्रोल में करीब 56. 87 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.
Yamaha MT 15 का फिचर्स
यदि हम Yamaha MT 15 के फीचर की बात करें तो इसका फीचर मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप अप सेट, प्रोजेक्टर स्टाइल हेडलाइट्स, ट्विन डीआरएल, साइड स्लग, एरोहेड शेप मिरर, अप स्विफ्ट एग्जॉस्ट और डुअल चैनल एबीएस, रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स हैं।
इसके अलावा Yamaha MT 15 में वाई-फाई कनेक्शन मॉडल भी लगाया गया है और ब्लूटूथ कनेक्शन स्पीड मोटर ऑटो, सर्विस इंडिकेटर स्टार्ट लॉक इंडिकेटर जैसी बेहतरीन फीचर Yamaha MT 15 में दिया गया है।
Yamaha MT 15 का कीमत
यदि हम Yamaha MT 15 की कीमत की बात करें तो Yamaha MT 15 का कीमत 1,65,000 है यदि आप इसे EMI प्लान के साथ खरीदना चाहते हैं तो तो आपको 1,65,000 में से 30 परसेंट पेमेंट करना होगा उसके बाद आप Yamaha MT 15 को आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं और अपने मनपसंद कॉलर को भी चुन सकते हैं।