90% बाइक चालक करते हैं बड़ी गलती ! अपने माइलेज और इंजन के पावर को बढ़ाएं इन टिप्स के जरिए
Published on:
अपने बाइक के इंजन की हेल्थ को सालों साल अच्छा रखना चाहते हैं और साथ में यह भी चाहते हो कि वह अच्छा से अच्छा माइलेज दे तो आज मैं आपको इन सभी परेशानियों का हाल देने वाला हूं कि आखिर वह कौन सी गलती आप करते हो जिसकी वजह से आप के बाइक के इंजन का हेल्थ बहुत जल्दी खराब हो जाता है और आपको माइलेज और पावर दोनों ही कम मिलता है।
इंजन तेल डलवाने में होती है गलतियां
ऐसे काफी लोग इंजन ऑयल को जानते होंगे जिससे कि मोविल भी कहते हैं आपको पता होगा कि जो इंजन ऑयल होता है वह तीन प्रकार का होता है
पहले है जिसे कि आप नॉर्मल,कन्वेंशनल या मिनरल ऑयल भी रहते हो। दूसरा होता है इंजन ऑयल सेमी सिंथेटिक इंजन ऑयल,तीसरा होता है फुली सिंथेटिक इंजन ऑयल हम इन तीनों तेल में से ही कोई ना कोई तेल अपने बाइक के इंजन ऑयल के लिए प्रयोग करते हैं लेकिन सबसे बड़ा दिक्कत जब होता है जब आपको चेंज करने की अवधि का पता नहीं होता है।
से इंजन ऑयल को चेंज करने की बहुत अलग-अलग टर्म्स एंड कंडीशन होते हैं लेकिन आज मैं आपको सीधा एक कारण बताऊंगा इसके बाद आपको अपने इंजन ऑयल को चेंज करना ही चाहिए।
नॉर्मल कन्वेंशनल या मिनरल ऑयल को कब चेंज करना चाहिए
आप पहले प्रकार के इंजन इंजन ऑयल को अपने मोटरसाइकिल में डलवाते हो तो इसमें आपको रिकमेंड होता है कि 2000 से लेकर 3000 किलोमीटर तक आपको चेंज कर देना चाहिए लेकिन अगर आप इसे मैक्सिमम चलाना चाहते हो तो आप 3500 किलोमीटर लास्ट तक इसे चला सकते हो उससे ज्यादा नहीं।
सिंथेटिक इंजन ऑयल को कब चेंज करना चाहिए
अगर आप अपने मोटरसाइकिल में सिंथेटिक इंजन ऑयल को डलवाते हो तो आपको 3000 से लेकर 4000 किलोमीटर के बीच में अपने इंजन ऑयल को बदल देना चाहिए अगर आप मैक्सिमम चलाना चाहते हो तो 4500 किलोमीटर तक चला सकते हो।
फुली सिंथेटिक इंजन ऑयल को कब चेंज करना चाहिए
अगर आप अपने मोटरसाइकिल में फुली सिंथेटिक इंजन ऑयल डलवाते हो तो काफी लोग कई मानना है कि से 10000 किलोमीटर तक चलना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है इसको आप 4000 किलोमीटर से लेकर 5000 किलोमीटर तक बदल देना चाहिए अगर आप इसे मैक्सिमम चलाना चाहते हो तो 6000 किलोमीटर तक लास्ट चला सकते हो।
आप इन तीनों तेल को डलवाते हो और मेरे द्वारा बताएं गए किलोमीटर पर आप अपने इंजन ऑयल को बदल लेते हो तो आपकी मोटरसाइकिल के इंजन की हेल्थ और माइलेज सालों साल नई जैसी बनी रहेगी।