Scorpio का खेल खत्म ! Mahindra की इस SUV का लुक है सबसे खास, जानें कीमत

Mahindra Scorpio-N एक बेहतरीन 7-सीटर SUV है अगर हम बात करे इसकी लॉन्चिंग को लेकर तो इसे 27 जून 2022 को लॉन्च किया गया था। यह Scorpio पिछले मॉडल से अपग्रेडेड को वर्जन के साथ आती है और यह दो इंजन विकल्पों के साथ आती है पहला 2.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर टर्बो-चार्ज्ड डीजल इंजन वही इन दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

Mahindra Scorpio-N को बनाते है ये फीचर्स बहुत खास !

बात करें इसके विरेंट्स की तो Scorpio-N को चार वैरिएंट में पेश किये गये हैं जिनमे Z2, Z4, Z6 और Z8। Z2 बेस वैरिएंट है और इसमें बेसिक फीचर्स जैसे कि डुअल एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर और इमोबिलाइज़र हैं और दूसरी और Z4 और Z6 वैरिएंट्स में एडवांस फीचर्स जैसे कि टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप हैं। Z8 टॉप-एंड मोडल है इसमे आपको खास जैसे कि लेदर सीट्स, सनरूफ, और 360-डिग्री कैमरा मिलता है

आखिर Mahindra Scorpio-N की कीमत कितनी ! EMI किस तरह की होगी

Mahindra Scorpio-N एक बहुत ही लोकप्रिय एसयूवी है और इसकी कीमत ₹11.99 लाख से ₹23.90 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह अपने मजबूत बिल्ड क्वालिटी, शक्तिशाली इंजन और प्रतिस्पर्धी कीमत के लिए जानी जाती है।अगर

Scorpio का खेल खत्म ! Mahindra की SUV का लुक है सबसे खास, जानें कीमत

अगर हम Z2 (Petrol) 13.05 Lakh वाले वेरिएन्ट्स को EMI पर लेते है तो हमकों 1,53,000 रुपए डाउन पेमेंट के तौर पर देने पड़ेंगे, अगर हम शेष राशि का लोन 5 साल के लिए करवाते हैं तो आपको ₹29006 प्रत्येक महीने एमआई के तौर पर देने होंगे

Scorpio-N उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक मजबूत, पावरफुल और आरामदायक SUV की तलाश में हैं। यह उन परिवारों के लिए भी एक अच्छा विकल्प है जो 7-सीटर एसयूवी चाहते हैं।