65 Kmpl का माइलेज ! घर ले आए Honda की ये टॉप बाइक, मात्र 2,891 रुपए की किस्त पर… जानें कीमत

By Divy Auto Desk

Published on:

Honda SP 125: Honda की कई सारी बाइक्स भारतीय मार्केट में देखने को मिल जाती हैं, जो लोगो के द्वारा बहुत पसंद की जाती हैं। इसी कंपनी का एक पॉपुलर बाइक है Honda SP 125। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको इस बाइक के इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ बताएंगे। और साथ ही आपको ये भी बताएंगे की आप इसे सिर्फ 10,000 देकर इस बाइक को अपना कैसे बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं..

123.94cc के पावरफुल इंजन के साथ! 65 Kmpl की माइलेज भी

Honda SP 125 के इंजन की बात करे तो, इसमें 123.94 cc का BS6 सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक, SI इंजन है, जो 7500 rpm पर 10.87 PS की पीक पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का मैक्सिमम टॉर्क देता है। यह पावरफुल इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है और आपको मल्टीपल वेट क्लच भी देता है। माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल में आपको 65 किलोमीटर की दूरी तक आराम से पहुंचा सकती है।

123.94cc के पावरफुल इंजन के साथ! 65 Kmpl की माइलेज भी

इस बाइक के तमाम फीचर्स बनाते है इसे खास!

बात अगर इस बाइक की फीचर्स की करे तो कंपनी ने इस बाइक में कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दी है जैसे: फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, जिसमें एवरेज, ईसीओ इंडीकेटर, गियर इंडीकेटर, सर्विस इंडीकेटर, एलईडी हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम, पासिंग स्विच, 5 स्पीड ट्रांसमिशन, एक्सटर्नल फ्यूल पंप, और साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी।

Name of the BikeHonda SP125
इंजन123.94 cc
माइलेज65 Kmpl
कीमत86,017 रुपए
Official WebsiteHonda.com

होंडा कंपनी का कहना है कि Honda SP125 स्पोर्ट्स एडिशन लोगो के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो की सभी को बहुत पसंद आएगा। ये बाइक 5 अलग अलग कलर्स के साथ आता है: Striking Green, Imperial Red Metallic, Pearl Siren Blue, Matte Axis Grey Metallic, और Athletic Blue।

महज किफायती कीमत में! EMI Plan के साथ

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 86,017 रुपए रखी है, जबकि ऑन-रोड कीमत 99,977 रुपए हो जाती है। यदि आप इसे बैंक से लोन के साथ खरीदना चाहते हैं, तो बैंक 9.7% सालाना ब्याज के साथ 89,977 रुपए का लोन देगा, जिसमें आपको 10,000 रुपए का डाउन पेमेंट जमा करना होगा और अगले 3 सालों तक महीने भर 2,891 रुपए का EMI देना होगा।

EMI प्लान की ये जानकारी अलग अलग जगहों पर अलग हो सकती है। इसकी पूरी जानकारी के लिए आप अपने शहर के नजदीकी शोरूम में जाकर इसके बारे में पता सकते हैं।