525km की रेंज ! सिंगल चार्ज में, कीमत 65,000 के के अंदर, जानिए फीचर्स

Ozotec Bheem electric muv जिसमें आपको सिंगल चार्ज में 515 किलोमीटर की रेंज मिलती है तो आईए जानते हैं इसकी शोरूम की मत इसकी ऑन रोड कीमत और क्या मिलते हैं इसके फीचर्स और इसे चार्ज करने में कितना समय लगता है।

Ozotec Bheem electric muv परफॉर्मेंस के मामले में है दमदार

इसमें आपको 10 किलोवाट की बैट्री कैपेसिटी देखने को मिलती है जिसको चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और सिंगल चार्ज में यह 525 किलोमीटर की रेंज देती है और इसका जो मोटर है वह 3 किलो वाट की पावर देता है और टॉर्क 22nm का प्रोड्यूस करता है इसका मोटर टाइप BLDC और PMSW है।

Ozotec Bheem electric muv मिलते हैं दमदार फीचर्स

rear profile of bike

यह 350 किलो तक का लोड लेकर जा सकता है। इसमें आपको combi भी ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है। इसमें आपको USB का पार्ट देखने को मिलता है साथी में रिवर एसिस्ट भी देखने को मिलता है और इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगाया हुआ है और रेयर में हेवी ड्यूटी ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर।

Ozotec Bheem electric muv की ऑन रोड कीमत कितनी है

Ozotec Bheem electric muv आपको सिंगल वेरिएंट में देखने को मिलता है और इसमें एक ही कलर ऑप्शन है वह है ग्रीन इसकी जो शोरूम कीमत है वह 65,990 है और इसकी जो ऑन रोड कीमत है वह Rs. 73,149 तक दिल्ली में जाती है।

Ozotec Bheem electric muv यह उनके लिए बढ़िया है जो कि ज्यादा वजन प्रतिदिन ले जाना होता है और उनको रेंज भी आना चाहिए खासकर यह डिलीवरी बॉय के लिए भी काफी बेहतर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसकी जो कीमत है वह काफी अफॉर्डेबल है।