ये 5 चीजें MG Comet EV को बनाती है बाकी इलेक्ट्रिक कार से अलग, ब्रेक लगाकर होती है गाड़ी चालू

By Divy Auto Desk

Published on:

MG कंपनी ने अपनी नई MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार को बाजार में पिछले महीने ही उतार दिया है, कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ी के एकदम नए सेगमेंट में कदम रखा है जहां पर इस कार को भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का रूप दिया गया है, इसके साथ ही इसमें फीचर्स भी काफी दमदार देखने को मिल जाते हैं और ऐसी भी कई चीजें इस गाड़ी के अंदर मौजूद हैं जो इसको मार्केट में उपलब्ध बाकी इलेक्ट्रिक कार से अलग बनाती हैं, आज ऐसी ही 5 चीजों की चर्चा इस लेख में करेंगे।

ये 5 चीजें MG Comet EV को बनाती है बाकी इलेक्ट्रिक कार से अलग, ब्रेक लगाकर होती है गाड़ी चालू

MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार की सबसे पहली खासियत की बात करें तो वो है “एक नया सेगमेंट”, जी हां, इस कार की लंबाई 3 मीटर से भी कम है और इस प्रकार से यह भारत की सबसे छोटी और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है, अगर MG कंपनी को ग्राहकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है तो निसंदेह ही बाकी इलेक्ट्रिक कार कंपनियां भी भविष्य में अपनी इतनी छोटी कार को लांच करेंगी।

आप जानकर हैरान हो जाएंगे की MG Comet EV ब्रेक लगा कर चालू होती है, जी हां, गाड़ी के साथ आपको Remote Key मिलती है जिसमे आपको कोई वास्तविक चाभी नहीं मिलती उसके स्थान पर तीन बटन मिलते हैं, लॉक, अनलॉक तथा बूट स्पेस के लिए एक बटन मिलता है तथा जब बात गाड़ी को चलाने की आती है तब भी गाड़ी के अंदर आपको कोई पुश बटन ऑन या ऑफ का फीचर देखने को नहीं मिलता है बल्कि गाड़ी को चालू करने के लिए आपको ब्रेक पैंडल को दो बार दबाना होता है।

इसका अगला फीचर भी चाभी से ही जुड़ा हुआ है जहां पर आपको गाड़ी के अंदर प्रवेश करने के लिए चाभी तथा बटन की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि MG Comet EV के डोर के पास ही रिक्वेस्ट सेंसर लगे हुए हैं जिससे जब आपके जेब में भी चाभी होती है तो भी गाड़ी अनलॉक हो जाती है तथा अगर आप चाभी को गाड़ी से दूर ले जाते हैं, उस स्थिति में यह वापस लॉक भी हो जाती है आपको मैनुअली कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

मान लीजिए आप गाड़ी की चाबी कभी घर भूल जाते हैं या गाड़ी कहीं दूरी पर खड़ी है और आप उसे किसी और को चलाने की अनुमति देना चाहते हैं वो भी बिना चाभी के तो यह भी संभव है, आप इसकी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की भी जनरेट करके उस व्यक्ति को भेज सकते हैं, ऐसा करने से भी गाड़ी अनलॉक हो जाती है।

आखिरी जो चीज है जो MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार को बाकियों से अलग बनाती है वो हैं इसके फीचर्स, जी हां, इतनी कॉम्पैक्ट गाड़ी होने के बावजूद आपको गाड़ी के अंदर 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिल जाते हैं और 100 से ज्यादा वाइस कंफीग्रेशंस भी मिलते हैं, गाड़ी के इंटीरियर लुक को बिलकुल प्रीमियम बनाया गया है जहां आपको 10.25 इंच की दो बड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिल जाती हैं।

1 thought on “ये 5 चीजें MG Comet EV को बनाती है बाकी इलेक्ट्रिक कार से अलग, ब्रेक लगाकर होती है गाड़ी चालू”

Leave a Comment