होंडा ने जारी किया अपने नए दो पहिया वाहन का टीजर, बहुत जल्द बाइक या स्कूटर होगी लॉन्च !

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने सभी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपने अपकमिंग दो पहिया वाहन के लॉन्च का टीजर जारी किया है लेकिन टीजर में ग्राहकों को यह साफ नहीं पता लग पा रहा है कि लॉन्च होने वाला दो पहिया वाहन कोई 300 cc सेगमेंट वाली एडवेंचर बाइक है या स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आने वाला स्कूटर है, आइए टीजर में दिखाए गए लुक के जरिए जानने का प्रयास करते हैं।

Honda Dio को 125 cc सेगमेंट में कर सकती है कंपनी लॉन्च

टीजर को बारीकी से देखने के बाद हमारा मनना यह है की होंडा की तरफ से आने वाला आगामी दो पहिया वाहन एक स्कूटर हो सकता है जो Honda Dio का ही 125 cc सेगमेंट में अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यदि आप ट्रेलर को ध्यान से देखें तो उसमे “level up your style quotient” लिखा हुआ आ रहा है साथ ही ट्रेलर में दिखाए गए विजुअल के आधार पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एक स्टाइलिश मोटो स्कूटर होने वाला है, क्योंकि टीजर में दिखाए गए साइड पैनल्स और फ्लोरबोर्ड किसी एडवेंचर बाइक से अधिक स्टाइलिश स्कूटर का डिजाइन लग रहा है।

शानदार ग्राफिक्स से युवाओं का दिल जीत लेगा Honda Dio स्कूटर

कंपनी द्वारा जारी टीजर में साफ देखा जा सकता है कि पैनल्स और फ्लोरबोर्ड पर भी काफी आकर्षक ग्राफिक्स की भरमार है यह ग्राफिक्स स्कूटर को स्पोर्टी लुक देने का काम करेंगे, आती ही स्कूटर का डिजाइन भी युवाओं को देखते हुए काफी ज्यादा शार्प रखा गया है, हम स्कूटर के लॉन्च को लेकर ही इतना जोर इसलिए दे रहे हैं क्योंकि अगर आप ध्यान दें तो कंपनी के पास 125 cc सेगमेंट में कोई भी स्पोर्टी लुक के साथ स्कूटर नहीं है। अभी के समय में कंपनी के पास Grazia 125 तथा Activa 125 125 cc सेगमेंट में लाइनअप में हैं। यह भी इस बात का भरपूर समर्थन करता है कि अगला स्कूटर डैशिंग लुक के साथ Honda Dio 125 ही होने वाला है।

जानें Honda Dio 125 स्कूटर की कीमत

कंपनी Honda Dio 125 स्कूटर को Grazia 125 तथा Activa 125 वाले इंजन मिल में ही बनाएगी, हालांकि स्पोर्टी अंदाज देने के लिए इसकी ट्यूनिंग में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं, साथ ही इसको कई मॉडर्न फीचर्स से भी नवाजा जा सकता है, वहीं इसके कीमत की बात करें तो यह Grazia 125 से थोड़ी महंगी हो सकती है जो 82,520 से 89,845 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में आता है।