मानसून के मौसम में जादुई स्प्रे को अपनाएं और बाइक को जंग लगने से बचाएं

By Divy Auto Desk

Published on:

मॉनसून के मौसम में बाइक स्कूटर का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों की सबसे बड़ी समस्या आती है कि उनके बॉडी पार्ट्स में जंग लग जाता है क्योंकि आपको अपने स्कूटर या बाइक को पार्किंग में लगाकर ऑफिस में काम करने जाना होता है और जितने समय बाइक और स्कूटर पार्किंग में खड़ा रहता है उस पर बारिश लगातार होता ही रहता है इसलिए जंग लगना तो आम बात है लेकिन अगर आप भी परेशान हो तो आज हम आपको 2 तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने स्कूटर या बाइक को जंग लगने से रोक पाएंगे।

अगर बाइक या स्कूटर में लग रहा है जंग तो इस्तेमाल करें ग्रीस का

ग्रीस का प्रयोग काफी ग्राहक अपने बाइक और स्कूटर को जंग से बचाने के लिए भी करते हैं इसमें बस आपको अपने नट बोल्ट जहां पर भी आपका जंग लग रहा होता है उसमें आपको ग्रेसिंग करनी होती है लेकिन काफी ग्राहकों की शिकायत होती है कि ग्रेसिंग का प्रयोग करने से उनके बाइक का लुक खराब हो जाता है तो आइए जानते हैं दूसरा मेथड

Wp- 40 स्प्रे का करो इस्तेमाल

अगर आप Wp- 40 का इस्तेमाल करते हो तो जोकि स्प्रे के फॉर्म में आता है और इसकी कीमत आपको 200 या ₹300 तक देखने को मिल जाता है जहां जहां पर भी आपको जंग लगने की आशंका होती है वहां पर आपको बस स्प्रे करना होता है और यह स्प्रे उसके ऊपर एक लेयर बना देता है जिसकी सहायता से जंग नहीं लगता है।यह स्प्रे आपको आराम से अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर मिल सकता है