अब 25,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर ! Maruti के इस वेरिएंट को लाए अपने घर
Published on:
अगर आप भी इस दिवाली मारुति सुजुकी कंपनी की Maruti Suzuki S presso CNG वेरिएंट में लेने का सोच रहे हो तो आपके पास अच्छा मौका है क्योंकि इस समय दिवाली के मौके पर डाउन पेमेंट भी काफी कम लग रहा है लेकिन आम दिनों में इसका डाउन पेमेंट ज्यादा रहता है तो आईए जानते हैं इसके डाउन पेमेंट के बारे में और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Maruti Suzuki S presso CNG varient को खरीदने के लिए कितना डाउन पेमेंट देना होगा
CNG वेरिएंट में आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं LXI और VXI पहले वाले की शोरूम कीमत 5.91 lakh से लेकर 6.34 lakh तक जाती है दूसरे वाले की कीमत 6.11 lakh से लेकर 6.55 lakh तक जाती है।
अगर आप को उनके सीएनजी वेरिएंट को लेना है तो आप वह कम से कम 25,000 तक का डाउन पेमेंट करके ले सकते हो जो कि इस समय दिवाली को ऑफर चल रहा है और इसकी जो महीने की किस्त है वह आपकी 8,648 हर महीने की बनेगी।
Maruti Suzuki S presso CNG varient के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसका इंजन: 998cc, 3-सिलेंडर, K10C के साथ आता है जो की 66bhp की पावर और 89nm का टॉर्क देता है और इसमें आपको फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है और इसका जो माइलेज है 32.73kmpl तक है।
इसमें कुछ दमदार फीचर्स मिलते हैं जैसे की क्रूज कंट्रोल आपको इसमें देखने को मिल जाता है साथ में इसमें डुअल एयर बैग भी देखने को मिलता है इसमें आपको रियर पार्किंग सेंसर भी देखने को मिलता है और आपको इसमें रिवर्स कैमरा भी देखने को मिलता है और इसमें आपको स्पीड अलर्ट के साथ-साथ रिमोट लॉक अनलॉक वाला फीचर भी दिया जाता है और उसकी जो हेडलाइट है वह ऑटोमेटिक आती है और इसमें आपको ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग भी देखने को मिल जाता है