Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले जान लो इसकी सभी अच्छी और बुरी बातें, इनको कोई नहीं बताएगा

By Divy Auto Desk

Updated on:

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में 23 मई को लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन एक बात काफी अटपटी लगी की इस स्कूटर की बुकिंग लगभग 1 लाख लोगों ने करवा रखी थी और काफी समय से वो इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे फिर भी कई लोगों ने लॉन्च के बाद स्कूटर की बुकिंग को कैंसल कर दिया, अब इसके पीछे और कुछ नहीं बल्कि Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में ही आने वाली बुरी बातें अब वो क्या हैं वो तो हम आपको इस लेख में बताएंगे ही साथ ही इस स्कूटर की सभी अच्छी बातों का भी जिक्र करेंगे।

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले जान लो इसकी सभी बुरी बातें !

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो सबसे पहली बुरी बात है वो है इसकी कीमत, आपकी जानकारी के लिए बता दें जब 2 वर्ष पूर्व सबसे पहले इसको लॉन्च करने की बारी आई थी तो कंपनी ने इसकी कीमत को 1 लाख 10 हज़ार रुपए रखा था, इसी बात को देखते हुए बहुत लोगों ने इस स्कूटर की बुकिंग कराई थी कि काफी कम कीमत में अच्छी रेंज मिल जाएगी लेकिन अब लॉन्च के बाद इसकी कीमत 1 लाख 45 हजार रुपए रखी गई है।

अगर स्कूटर की दूसरी सबसे बड़ी कमी की बात करें तो वो है चार्जर की, जी हां अगर आपको इसके साथ 750 watts का चार्जर लेना है तो उसके लिए 13 रुपए स्कूटर की कीमत से अलग से देने होते हैं। वहीं अब आपको Ola तथा Ather जैसे स्कूटर्स में चार्जर स्कूटर की कीमत के साथ ही मिल जाता है।

इस स्कूटर के लुक को अगर आप ध्यान से देखें तो इसका डिजाइन Ather के स्कूटर से काफी इंस्पायर है, लेकिन समस्या वो नहीं है क्योंकि इसके लुक को तो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है बल्कि बुरी बात यह है कि इसमें प्रयोग किए गए फाइबर की गुणवत्ता कुछ भागों में अच्छी नहीं है और वो काफी सस्ते प्लास्टिक प्रतीत होते हैं।

Simple One की चौथी बड़ी कमी इसकी बैटरी से जुड़ी है, यह कमी जब आप स्कूटर खरीद लेते हैं तभी आपको पता लगती है क्योंकि इसके बारे में ज्यादा कोई बात नहीं करता लेकिन आपकी सहायता के लिए बता दें कि अगर इस स्कूटर में लगी फिक्स बैटरी डिस चार्ज हो जाती है तो इसमें जो रिमूवेबल बैटरी है उससे आप स्कूटर मात्र Eco Mode में ही चला पाएंगे।

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की पांचवी कमी की बात करें जिस पर बहुत ही कम लोग ध्यान देंगे वो है इसकी सर्विसिंग, जी हां जिस हिसाब से अभी कंपनी बिलकुल नई है और इसके सर्विस सेंटर भी नहीं हैं तो अगर आपका स्कूटर खराब होता है तो आपको इसकी सर्विसिंग कराने में काफी समस्या आने वाली है, हालांकि धीरे – धीरे स्कूटर के विभिन्न राज्यों और शहरों में प्रसार के साथ इस समस्या का निवारण भी हो जायेगा।

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले जान लो इसकी सभी अच्छी बातें !

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर सबसे पहली अच्छी बात को बताएं तो आपको इस स्कूटर में पावर और एक्सीलरेशन काफी अच्छी देखने को मिल जाती है, यह 0 से 40 kmph की स्पीड 2.77 सेकंड के अंदर ही पकड़ लेती है।

इस स्कूटर की जो दूसरी सबसे अच्छी बात है वो है ड्यूल बैटरी का होना जी हां जहां मार्केट में आपको बाकी स्कूटर के अंदर एक ही बैटरी देखने को मिलती है वहीं Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kWh की फिक्स और रिमूवेबल बैटरी मिल जाती है।

तीसरी सबसे अच्छी बात और कुछ नहीं बल्कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज है, जी हां ! यह भारत का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है कंपनी के अनुसार यह आपको फुल चार्ज में 212 KM की IDC रेंज दे देता है उसके बाद भी आपके स्कूटर में 6% बैटरी बची रहती है।

इन सभी चीजों के अलावा आपको Simple One के इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक और अच्छी चीज देखने को मिल जाती है वो है इसकी बूट स्पेस, जहां दूसरी कंपनियां रिमूवेबल बैटरी देने के बाद बूट स्पेस से कंप्रोमाइज कर लेती हैं वहीं इस स्कूटर में आपको 30 लीटर की शानदार बूट स्पेस मिल जाती है।

हमे उम्मीद है कि Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर इन सभी अच्छी और बुरी बातों को जानकर आप स्कूटर को खरीदना है या नहीं एक अच्छा निर्णय ले पाएंगे।

Leave a Comment