जानिए नई TVS Sport बाइक ने 1 लीटर पेट्रोल में हाईवे पर कितना माइलेज दिया, कम दाम में बाइक के फीचर्स हैं दमदार

By Divy Auto Desk

Updated on:

TVS Sport 110 cc सेगमेंट में एक काफी अच्छी कम्यूटर बाइक है जिसका नया वेरिएंट भी मार्केट में आ चुका है, इसके नए 2023 वाले वेरिएंट में आपको काफी बदलाव देखने को मिल जाते हैं, जैसे इस बाइक में अब E20 ब्लेंड पेट्रोल डलने का ऑप्शन आ गया है, अब ऐसे में आप यह बाइक खरीदें उससे पहले आपको इसके हाईवे माइलेज की जानकारी होनी चाहिए, आज के इस लेख में हमने आपको इस बाइक के वास्तविक हाईवे माइलेज की जानकारी तो दी ही है साथ ही इसमें आने वाले फीचर्स और इसकी एक्स शोरूम कीमत तथा ऑन रोड कीमत को भी बताया है।

जानिए नई TVS Sport बाइक ने 1 लीटर पेट्रोल में हाईवे पर कितना माइलेज दिया !

दिल्ली निवासी हमारे ही एक पाठक ने इस बाइक को अभी कुछ समय पूर्व खरीदा है और उन्होंने इस बाइक के हाईवे माइलेज की जानकारी हमे विस्तार से दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी के अनुसार यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 kmpl का माइलेज दे देती है।

लेकिन जब हमारे यूजर ने हमारे साथ इसके माइलेज की जानकारी साझा की तब उन्होंने बताया की इस बाइक ने लगभग 1 लीटर पेट्रोल में मात्र 57 Kmpl का ही माइलेज दिया, उन्होंने यह बाइक हाईवे पर लगभग 65 Kmph की स्पीड में चलाई थी जहां उन्होंने कई बार 75 Kmph की स्पीड को भी टच किया था।

उन्होंने बताया कि वो इस बाइक के माइलेज से काफी निराश हैं तब हमने उनके इस राइडिंग से जुड़ी हुई कुछ और जानकारियां उन्हीं के द्वारा जुटाई और हमे यह समझ आया की उन्होंने अपने साथ इस राइड के दौरान एक पिलियन राइडर को भी बैठा रखा था तथा E20 फ्यूल के सुझाव के बाद भी सामान्य पेट्रोल से इस बाइक का माइलेज टेस्ट किया था।

जब हमें यह जानकारियां प्राप्त हुई तो हमने उन्हें समझाया कि नई बाइक के हिसाब से यह माइलेज काफी अच्छा है जो एक दो सर्विसिंग के बाद और बढ़ेगा, साथ ही हमने उन्हें इस बाइक में E20 पेट्रोल डालने की भी सलाह दी तथा इस बात से भी उन्हें अवगत कराया कि उन्होंने बाइक का माइलेज टेस्ट हाईवे पर पिलियन राइडर को बैठा कर काफी तेज स्पीड में किया था जिस कारण से उन्हें इतना माइलेज मिला है, इस हिसाब से देखा जाए तो इस बाइक ने हाईवे पर काफी अच्छा माइलेज दिया है।

कम दाम में TVS Sport बाइक के फीचर्स हैं दमदार

अगर हम TVS Sport बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 75,016 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 63,990 रुपए है, इस प्राइस प्वाइंट पर यह बाइक वाकई में वैल्यू फॉर मनी है।

नई TVS Sport बाइक में आपको 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर और चार स्ट्रोक वाला फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है 8.29 PS की पावर तथा 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, यह बाइक ETFi Technology और Econometer जैसे एडिशनल फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है जो अभी के समय में 110 cc सेगमेंट काफी वैल्यू फॉर मनी बाइक है।

Leave a Comment