Ola S1 Air के ग्राहकों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, Ola S1 Air की नई पेमेंट विंडो आयी सामने जानिए कब तक लॉन्च होगी
Published on:
अगर आप भी ओला कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लेने का सोच रहे हो तो आपके लिए एक बड़ी खबर यह है कि Ola S1 Air की नई पेमेंट विंडो की अपडेट आई है तो आइए इसको विस्तार से जानते हैं।
ओला कंपनी करने वाली है हाल फिलहाल में नया इवेंट
ओला कंपनी अपने Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के लिए एक नया इवेंट करने वाली है और जब भी ओला कंपनी नया इवेंट करने वाली होती है तो वह अपना स्कूटर का कमर्शियल वीडियो जरूर सूट करती है जो कि कंप्लीट हो चुका है और इसी से रिलेटेड ओला कंपनी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि Ola S1 Air 2023 के जुलाई महीने के अंत तक आने वाली है।
Ola S1 Air पेमेंट विंडो का नया अपडेट क्या है
सूत्रों के अनुसार काफी व्यक्तियों को डीलरशिप के जरिए Ola S1 Air को खरीदने के लिए कॉल आ रहे हैं और उनसे पेमेंट जमा कराने को कहा जा रहा है वैसे तो ओला कंपनी अपने स्कूटर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सेल करती है आप में से भी काफी व्यक्तियों को Ola S1 Air के लिए डीलरशिप की तरफ से जरूर कॉल आया होगा इससे यह पता जरूर चलता है कि Ola S1 Air बहुत ही जल्द मार्केट में आने वाला है।
जिस प्रकार से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है मार्केट में बढ़ती जा रही है उस हिसाब Ola S1 Air आपके बजट का इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है जो कि आपको अच्छी रेंज देता है।
आप अपनी कमेंट सेक्शन में रहा है जरूर बता सकते हो क्या आप सभी को ओला एस 1 ईयर से रिलेटेड कोई भी कॉल आया है या नहीं डीलरशिप की तरफ से।