₹4,982 की EMI पर घर लाए ! 115km की रेंज वाला शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स है गजब

By Divy Auto Desk

Published on:

Ather 450S स्कूटर का क्रेज भारतीय मार्केट में बना हुआ है और इसे बड़ी संख्या में लोग पसन्द करते हैं इस EV स्कूटर को जिसे एथर एनर्जी के द्वारा बनाया गया है, इसे 11 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था, आइए जानें इसकी कीमत क्या होगी और फीचर्स कितने खास हैं।

Ather 450S की शानदार रेंज ! साथ ही 3 साल की वारंटी बैटरी पर

इस मौजूदा स्कूटर में 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है और इसमें 3 साल की बैटरी और चार्जर की वारंटी दी जाती है बैटरी जिसकी मदद से यह आपको 115 किमी की शानदार रेंज देता है, और इसमें 6.4kW का इलेक्ट्रिक मोटर दी जाती है, और इस EV में आपको 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। इसकी बैटरी को घर पर ही चार्ज किया जा सकता है और इसे 8 घंटे 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

Ather 450S के गजब के ये फीचर्स!

इस स्कूटर में काफ़ी बेहतरीन फीचर्स मिलते है जिनमें 7.0-इंच का डीपव्यू डिस्प्ले, जो राइडर को अन्य राइडिंग मोड, बैटरी की स्थिति आदि के बारे में जानकारी देता है साथ ही एंड्रॉइड-बेस सॉफ्टवेयर, जो आपको राइडिंग के समय स्कूटर को दूर से एक्सेस और कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

Ather 450S के पहिए 12 इंच के हैं और टायर 90/90 R12 के हैं। और ब्रेक डिस्क ब्रेक दिए गए है साथ ही आरामदायक सफर के लिए इसमें सस्पेंशन टेलिस्कोपिक और मोनोशॉक दिए जाते हैं।

कीमत और EMI प्लान होगा इस तरह !

इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है, और अगर आप इस स्कूटर को EMI पर लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले 17,000 रुपए डाउनपेमेंट के तौर पर देने होंगे और उसके बाद आपको ₹4,982 हर महीने Emi के तौर पर भुगतान करना होगा इस लोन की अवधि 3 साल ही होगी, और ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डीलर से संपर्क करें।

Ather 450S स्कूटर में चार रंग उपलब्ध है जिनमे सिल्वर, मैट ब्लैक, मैट रेड और मैट ब्लू दिया गया है, एथर 450S का लुक काफी अच्छा है। यह 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.9 सेकंड में पकड़ लेता है।