Citroen ने लॉन्च की My Ami Buggy इलेक्ट्रिक कार, देखने में Tata Nano से भी छोटी लेकिन फीचर्स हैं दमदार, जानें कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

फ्रांस बेस्ड कार मैन्युफैक्चरर Citroen ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी My Ami Buggy की पेशकश की है जिसका आकार Tata Nano से भी छोटा बताया जा रहा है लेकिन फीचर्स के मामले में इस गाड़ी को अच्छे से अच्छी गाड़ियों को धूल चटाने के लिए तैयार किया गया है, यह गाड़ी 8 हॉर्स पॉवर की मोटर तथा 5.4 kWh की बैटरी के साथ आती है जिसके डिजाइन को काफी कॉम्पैक्ट रखा गया है तथा इस गाड़ी को काफी मजबूत बनाया गया है, आज के इस लेख में हमने इसी शानदार गाड़ी के सभी फीचर्स तथा कीमत की चर्चा की है।

जानें My Ami Buggy इलेक्ट्रिक कार के सभी फीचर्स

अगर हम My Ami Buggy इलेक्ट्रिक कार के सभी फीचर्स की बात करें तो मुख्य तौर पर इस गाड़ी को बनाने का इंस्पिरेशन My Ami इलेक्ट्रिक गाड़ी से लिया गया है साथ ही इसका कद छोटा करके इसे एक कॉम्पैक्ट गाड़ी का रूप दे दिया गया है, जैसा कि हमने आपको बताया इस गाड़ी के अंदर 8 हॉर्स पॉवर की मोटर तथा 5.4 kWh की बैटरी लगी हुई है जो इस कार को 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में चलाने के लिए सक्षम है, साथ ही एक बार फुल चार्ज हो जाने पर आप इस कार से 74 Km तक की रेंज निकाल सकते हैं।

इस गाड़ी के अंदर अचंभित करने वाली बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की खिड़की या कोई दरवाजा नहीं लगा हुआ है, मात्र फैब्रिक और प्लास्टिक से इसके विंडो को कवर किया गया हैसाथ ही इस गाड़ी में बैठने के बाद आपको खुलेपन का अहसास होता है। कंपनी ने सबसे पहले अपनी इस गाड़ी की एक झलक वर्ष 2021 में दिखाई थी जहां कंपनी के 150 यूनिट केवल 20 मिनट में ही बिक गए थे तभी से कंपनी ने इस गाड़ी को बंपर तरीके से लॉन्च करने का प्लान बना लिया था।

जानें My Ami Buggy इलेक्ट्रिक कार की कीमत

अगर हम My Ami Buggy इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी के इतने कॉम्पैक्ट और एक तरीके से कम रेंज होने के बाद ही 13029 डॉलर (लगभग 10.78 लाख रुपये) रखी गई है जो वाकई में भारतीय बाजार के हिसाब से काफी ज्यादा है लेकिन खास बात यह है कि इसे भारत में लॉन्च नहीं किया जा रहा, अगर इसे 74 Km की रेंज के साथ भारत में उतारा भी जाता तो इतनी कीमत में इस गाड़ी को कोई भाव नहीं देता है।

केवल इन्हीं देशों में लॉन्च होगी My Ami Buggy इलेक्ट्रिक कार

अभी इस My Ami Buggy इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने कुछ चुनिंदा यूरोपीय देशों को मिलाकर कुल 10 देशों में बेचने का प्लान बनाया है जिसमे स्पेन, फ्रांस, इटली आदि देश शामिल हैं, इसके अलावा यहां तक कि मोरक्को और तुर्किए में भी इसे लॉन्च किया जायेगा, हालांकि इसे अभी अमेरिकी बाजार में नहीं उतरा जायेगा क्योंकि जैसा आपको पता ही होगा अधिकतर गाड़ियों को पहले यूरपीय देशों में लॉन्च किया जाता है, फिर उसे अमेरिका में लाया जाता है।
साथ ही अभी केवल कंपनी My Ami Buggy इलेक्ट्रिक कार की 1000 यूनिट्स को ही सेल करने के मूड में है।

Leave a Comment