आ रही भारत में ! Mini Cooper इलेक्ट्रिक कार साथ ही स्पीड 150kmph तक, जानें कीमत
Published on:
mini cooper इलेक्ट्रिक कार एक सबकॉम्पैक्ट है इस कार को BMW के द्वारा बनाया गया है इसे 2020 में लॉन्च किया गया था और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह वर्तमान में भारत में उपलब्ध नहीं है परन्तु जल्दी पेश हो सकती है।
150 kmph की टॉप स्पीड ! 7.3 सेकंड्स में 100km तक की रफ्तार पकड़ लेती है
यह एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा चलती है जो कि 181 hp का पावर और 270 Nm का टार्क पैदा करती है। वही बात करें इसकी रफतार की तो यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार में 7.3 सेकंड में पकड़ लेती है वही इसकी अधिकतम स्पीड 150 किमी/घंटा है।
बैटरी! 11 किलोवाट और 50 किलोवाट चार्ज ! क्यों है इसके लिए खास
इस कार को एक बार चार्ज पर 234 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसे 11 किलोवाट के चार्जर से 3.5 घंटे में या 50 किलोवाट के DC फास्ट चार्जर से 80 मिनट में आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
Mini cooper इलक्ट्रिक कार के फीचर्स! और कीमत
mini cooper इलेक्ट्रिक कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ BS, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स शामिल हैं।
भारत की बात करें तो यहां इस मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार की कीमत 45 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि भारत में अभी इसे पेश नही किया गया है।