भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कमी नहीं है, आपका बजट चाहे जितना भी हो आपको एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल सकता है लेकिन जब बात आती है प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिन पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है, तो केवल कुछ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां बच जाती हैं लेकिन इनमें अब समस्या यह आती है कि इनकी कीमतें काफी ज्यादा होती है, ऐसे में यदि आप भी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको उससे बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत तो कम है ही साथ फीचर्स के मामले में भी स्कूटर एक दम दमदार है।
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा Ola S1 Air की कीमत में है बहुत बड़ा अंतर
अगर हम Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वो लगभग 1 लाख 44 हजार रूपए है वहीं Ola S1 Air की कीमत मात्र 1 लाख 10 हज़ार रुपए है, यानी दोनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में आपको लगभग 34 हजार रुपए का बड़ा अंतर देखने को मिलता है, साथ ही इतने बड़े अंतर के बाद भी ज्यादा बेहतरीन फीचर्स Ola S1 Air के अंदर ही देखने को मिलते हैं, आइए जानते हैं किस प्रकार।
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर से Ola S1 Air में हैं ज्यादा अच्छे फीचर्स, रेंज और टॉप स्पीड
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 4200 watts की BLDC मोटर मिल जाती है, वहीं Ola S1 Air में आपको 4500 watts की Hub मोटर मिलती है। साथ ही जहां एक ओर Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है वहीं बजाज चेतक के अंदर महज 70 Kmph की टॉप स्पीड ही मिल पाती है, रेंज के मामले में भी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पीछे है क्योंकि इसके अंदर 100 KM की IDC रेंज मिलती है वहीं Ola S1 Air में 125 KM प्रति चार्ज की रेंज मिल जाती है।
अगर दोनो ही स्कूटर की स्पेस की बता करें तो Ola S1 Air में आपको 34 L की शानदार बूट स्पेस मिल जाती है, जिसमे आप रोजमर्रा की वस्तुओं को रख कर ला सकते हैं वहीं Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में केवल 18 L की बूट स्पेस दी गई है।
अब दोनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कुछ फीचर्स कॉमन भी आते हैं जिसमे Internet Connectivity, Geo Fencing, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं। इसके अलावा आपको Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कुछ फीचर्स एक्स्ट्रा भी मिल जाते हैं जैसे एक अतरिक्त “नॉर्मल राइडिंग मोड”, External Speakers, Anti Theft Alarm और पार्टी म्यूजिक मोड शामिल है।
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल इस मामले में है Ola S1 Air से बेहतर
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको फाइबर बॉडी देखने को मिलती है जो मार्केट में उपलब्ध अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर देखने को मिल जाती है, वहीं Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल मैटेलिक बॉडी di गई है हो इसे थोड़ा अधिक मजबूत बना देती है और कहीं टक्कर लगने की स्थिति में स्कूटर को ज्यादा क्षति नहीं पहुंचती है।