क्या आप BS6 Phase 2 E20 फ्यूल वाले मोटरसाइकिल में नॉर्मल पेट्रोल डलवाते हो तो बाइक खराब हो जाएगी ?

By Divy Auto Desk

Published on:

जब से सरकार ने e20 फ्यूल को बढ़ावा दिया है तब से हमें आने वाली सभी मोटरसाइकिल में e20 फ्यूल देखने को मिलता है जोकि bs6 फेस टू obd2 कंप्लेंट इंजन के साथ आता है। e20 फ्यूल वाले मोटरसाइकिल अधिकतर व्यक्ति खरीद रहे हैं लेकिन इस समय e20 फ्यूल मार्केट में उपलब्ध नहीं है जिसके कारण काफी ग्राहक परेशान हैं कि अगर कहीं वह e20 फ्यूल नहीं डलवाते हैं तो क्या उनकी बाइक खराब हो जाएगी या फिर नॉर्मल पेट्रोल डलवा सकते हैं या नहीं.

या फिर अगर कहीं हम e20 की जगह एक्स्ट्रा प्रीमियम स्पीड पावर इस तरह के प्रीमियम पेट्रोल डलवाते हैं तो क्या हमें e20 वाले फायदे मिलेंगे नहीं आज हम इन सभी के बारे में आपको अच्छे से बताएंगे और यह भी बताएंगे कि e20 होता है क्या है.

मोटरसाइकिल में e20 फ्यूल क्या होता है ?

ई-20 फ्यूल पैट्रोल कमीशन है जिसमें 20 परसेंट एथेनॉल होता है और 80 परसेंट पेट्रोल इन दोनों का मिक्स होकर आपका बनता है e24 फ्यूल और जो यह एथेनॉल जो है वह फसलों से मक्का सोयाबीन गेहूं से बनाया जाता है यह पेट्रोल की तुलना में ज्यादा अच्छा है इसके उपयोग करने से वायु प्रदूषण भी कम होता है।

क्या सच में e20 फ्यूल हमारे मोटरसाइकिल के लिए हानिकारक है ?

अभी के टाइम पर आप अपने Bs6 फेस टू हो, फेस वन हो, फेस फ़ोर हो, फेस थ्री हो, कोई भी गाड़ी हो तो वहाँ पे जो आप पेट्रोल डाला रहे हैं वो 5%6%8% या e20 पेट्रोल है। यानी की 5 से लेकर 10% तक एथनॉल, अभी के टाइम पे जो पेट्रोल है वहाँ पे भी है। अब मेन मुददे के ऊपर में तो सवाल ये है की भाई जो जो फेस टू वाली गाड़ियां वहाँ e20 नहीं है तो क्या करे? मैं आपको समझाता हूँ. इन गाड़ियों को जो इंजिन है वो कम्पैटिबल है।

ये 0 से लेकर ई 20 तक के पेट्रोल के लिए यानी की ऐसा पेट्रोल जहाँ पर 1% भी एथेनॉल नहीं है यानी की इस 0 से लेके 5% हो 10% हो या 20% तक हुई तो कोई परेशानी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।

किसी भी तरह का कोई भी प्रॉब्लम इसी तो इस बात का टेंशन बिल्कुल नहीं ले बिंदास होके आप इन गाड़ियों को खरीदने की सोच रहे हैं तो खरीद लो प्रॉब्लम नहीं होने वाला है। इसके वजह से इन जिनमें साथ ही मैं आपको बताना चाहूंगा जिन्होंने खरीद लिया है वो भी बेफिक्र होकर कम से कम इस e20 का टेंशन लिए बिना अपनी गाड़ियों को अच्छी तरह से चला सकते हो। लेकिन ये एक ऐसा डाउट था जो की लगातार आ रहा है।

सिंपल टॉपिक है, लेकिन नॉलेज बहुत से लोगों को नहीं होता है तो इसके बारे आप लोगों को बता देना चाहिए। उम्मीदें जानकारी आपको अच्छी लगी.