210cc का बाप ! Hero Karizma XMR 210 हुई लॉन्च जानिए मुख्य फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

By Divy Auto Desk

Published on:

तो फाइनली Hero Karizma XMR 210 29 अगस्त को लॉन्च हो ही गया है तो आईए जानते हैं आखिर इसकी एक्स शोरूम कीमत कितनी रखी गई है और इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में।

Hero Karizma XMR 210 की शोरूम कीमत कितनी है

Hero Karizma XMR 210 की शोरूम कीमत 1,72,900 रखी गई है और इसका आरटीओ चार्ज 13,832 रुपए है इंश्योरेंस चार्ज 4,927 रुपए है तो कुल मिलाकर दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 1,91,659 रुपए पड़ेगा।

Hero Karizma XMR 210 के मुख्य स्पेसिफिकेशंस

इसमें आपको 210 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा और इंजन टाइप 4 स्ट्रोक,4वाल्व,सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन है जो कि आपकी कम ईंधन खपत करेगा और ज्यादा अधिक पावर और टॉर्क जनरेट करेगा जो की गति के लिए सहायक रहेगा और इसमें आपको कम वाइब्रेशन करने में भी मदद करता है और आपकी जो राइडिंग है वह बहुत ज्यादा आरामदायक रहेगी इसका इंजन बहुत टिकाऊ है।

इसमें आपको मैक्सिमम टॉर्क 20.4nm 7250 RPM का torque जनरेट करेगा और मैक्सिमम पावर 25.5ps पर 9250 RPM का जनरेट करेगा. इसका फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क ब्रेक है और इसमें फ्यूल की कैपेसिटी 11 लीटर की है।

Hero Karizma XMR 210 के मुख्य फीचर्स

इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल मिलता है ब्लूटूथ ही कनेक्टिविटी मिलती है नेविगेशन भी मिलता है साथ ही में आपको ,ट्रिपमीटर ऑडोमीटर सभी डिजिटल मिलता है.

इसके एडिशनल फीचर इस वेरिएंट का यह है कि में टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिलता है इसकी जो सीट है वह स्प्लिट सीट है इसके इसमें पैसेंजर के लिए फुट्रेस्ट भी दिया गया है इसके अंदर आपको एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन का फीचर देखने को मिलता है इसका जो वजन है वह 163.5 Kg है इसके अंदर आपको टेल लाइट भी LED देखने को मिलती है, टर्न सिंगल लैंप भी LED और जो उसके डीआरएल से वह भी एलईडी देखने को मिल रहे हैं.

इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं पहले है मैटर फैंटम ब्लैक, दूसरा है टर्बो रेड और तीसरा है आईकॉनिक येलो।

कुल मिलाकर कीमत के हिसाब से हीरो ने एक दमदार बाइक लॉन्च की है जो की स्टाइलिश लुक में बाइक लेना चाहते हैं आप अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हो।