मात्र 9,999 में Hero splendor Plus ले जाओ इस दिवाली ! इंटरेस्ट रेट भी 0%,यह मौक़ा न मिलेगा दोबारा
Published on:
Hero splendor Plus पर इस दिवाली कंपनी ने आपके लिए ₹11,000 तक का फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस 7,000 तक का और आपके लिए लो डाउन पेमेंट भी रखा है। आईए जानते हैं अगर आप डाउन पेमेंट पर खरीदने हो तो आपको कितना इंटरेस्ट रेट और कितने का डाउन पेमेंट करना होगा।
Hero splendor Plus की शोरूम और ऑन रोड कीमत
इसकी जो शोरूम कीमत है वह दिल्ली में 74,491 रुपए है RTo charge 6469 रुपए है और इंश्योरेंस 7573 रुपए है और आदर चार्ज 1,045 है तो कुल मिलाकर इसकी जो ऑन रोड कीमत है वह दिल्ली के अंदर 89,568 रुपए है और यह इसके बेस मॉडल की कीमत है इसमें तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं आपको।
Hero splendor Plus में मिलते हैं दमदार स्पेसिफिकेशंस
100cc सेगमेंट मेंयह बाइक माइलेज देने में भी किसी से कम नहीं है इसमें आपको 80.6 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है ऐसा कंपनी क्लेम करती है इसमें आपको 97.2 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है जो की और Air cooled,4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर, OHC के साथ आता है। यह 8,000 RPM पर 8.02ps की पावर जेनरेट करता है और मैक्सिमम टॉर्क 6,000 RPM पर 8.05nm का टार्क जनरेट करता है उसकी जो फ्यूल कैपेसिटी है वह 9.7 लीटर है इसमें आपको रियर और फ्रंट दोनों में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।
Hero splendor Plus को डाउन पेमेंट पर खरीदना हुआ आसान
अगर आप इस दिवाली हीरो स्प्लेंडर प्लस को डाउन पेमेंट पर खरीदने का सोच रहे हो तो आपको मात्र 9,999 का डाउन पेमेंट करना होगा जिस पर कि आपका इंटरेस्ट रेट भी 0% का लगने वाला है। यानी कि इस बाइक को अगर आप अपना बनाना चाहते हो तो आपको मात्र 9999 देना होगा इस दिवाली।