Honda Livo के ग्राहक के लिए खुशखबरी ! तीन नए अपडेट के साथ लांच हुई नई Honda Livo 110cc
Published on:
तो फाइनली हौंडा कंपनी ने अपना होंडा लीवो का लेटेस्ट वर्जन 2023 में लॉन्च कर दिया है obd2 और E20 fuel वाले वेरिएंट के साथ अगर आप भी लेने का सोच रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है तो आइए जानते हैं कि होंडा लीवो न्यू वेरिएंट 2023 में आपको क्या बदलाव देखने को मिलेंगे और इसकी नई कीमत कितनी है।
ग्राफिक्स में हुए हैं बदलाव
होंडा लीवो की लेटेस्ट वर्जन में आपको ग्राफिक में बदलाव देखने को मिलेंगे साइड प्रोफाइल में ग्राफिक्स चेंज किए गए हैं और हेडलाइट की तरफ भी थोड़े से ग्राफिक्स आपको पहले से अच्छे देखने को मिलेंगे।
नए कलर्स जोड़े गए हैं
2023 के नए अपडेट में आपको होंडा लीवो में एक नया कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा एथलीट ब्लू मैटेलिक , ब्लैक और एक नया कलर ऑप्शन जोड़ा गया है जिसका नाम मड क्रस्ट है.
इंजन में हुए हैं बदलाव
2023 के नए अपडेट में आपको होंडा लीवो के इंजन में बदलाव देखने को मिलें है अब इसके इंजन में आपको obd2 2 सेंसर देखने को मिलेगा और साथ में i20 फ्यूल को भी अब सपोर्ट करेगी।
होंडा लीवो 2023 की नई कीमत
होंडा लीवो 110cc दो वेरिएंट के साथ आती है इसके पहले वेरिएंट जो की ड्रम ब्रेक के साथ आता है उसकी कीमत ₹3000 बढ़ा दी गई है इसकी नई एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में आपको 78500 देखने को मिलेगी।
वहीं अगर आप डिस्क ब्रेक वैरीअंट के साथ लेते हो तो इसकी नई कीमत ₹82500 रखी गई है।
अगर आपको होंडा लीवो 2023 का नए अपडेट वाली बाइक आपको चार या पांच दिनों में शोरूम में आपके देखने को मिल जाएगी। वैसे आपको होंडा लीवो में नए अपडेट कैसे लगे आप हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय दे सकते हैं।