Hero Cruiser 350 बाइक ने मारी धांसू एंट्री ! रॉयल एनफील्ड का खेल जल्द होगा खत्म… जानें कीमत

By Pushtika

Published on:

भारत में सबसे ज्यादा टू व्हीलर बनाने वाली Hero कंपनी है, जो कई सालों से भारत में अच्छी-अच्छी क्वालिटी की बाइक को लांच कर रही है, ऐसे ही 2024 के मार्केट में बाइक को लॉन्च करने जा रही है !

जो काफी पावरफुल होगी, 360 cc के सिग्मेंट के साथ आने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड को मात देने के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है, आज हम आपको इस बाइक के सभी फीचर, और इंजन की जानकारी देंगे।

Hero Cruiser 350 के फिचर्स !

हम Hero Cruiser 350 बाइक के फीचर की बात करें तो यह Hero Cruiser 350 बहुत ही खास होने वाली है, हीरो ने और डेविल्सन X440 प्रोडक्शन भी किया गया है,

हीरो की कंपनी ने इस बाइक को लांच कर यह साबित किया है कि यह पावरफुल बाइक्स को भी बेहद खास बना सकती है और इसे अन्य बाइक के मुकाबले में भी ला सकती है, इस बाइक के लॉन्चिंग के बाद किसी को भी हीरो के आने वाले नई क्रूज बाइक को टक्कर नही दे पायेगी, क्योंकि यह पावरफुल और अच्छे फीचर के साथ आएगी !

ऐसे तो भारतीय बाजार में Hero Cruiser 350 बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, यदि देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक की सेल काफी ज्यादा बढ़ रही थी, वही होंडा cb350 को भी लोग काफी ज्यादा ही पसंद करते नजर आ रहे हैं ,अब Jawa जैसी कंपनी भी इस सेगमेंट में आ चुकी है और इन सभी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है यही कारण है कि Hero Cruiser 350 भी अब भारतीय बाजारों में एंट्री ले रही है।

Hero Cruiser 350 का कीमत

कंपनी ने बताया है कि Hero Cruiser 350 अभी तक की सबसे धाकड़ बाइको में से एक होने वाली है, इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹2,00,000 से ज्यादा होगी जबकि हीरो ने अभी तक ऐसी कोई भी बाइक लॉन्च नहीं की है जिसकी प्राइस 2 लाख रुपए तक हो ऐसे में कंपनी ने किसी भी बाइक के बारे में कुछ भी नहीं कहा है !

अभी 350 CC के साथ खूब बाइक बिक रही है, रॉयल एनफील्ड, हीरो, टीवीएस, बजाज जैसी लगभग सभी कंपनियों ने अपने नए-नए बाइक्स लॉन्च किया है, जिसे आप EMI पर भी खरीद सकते है, ऐसे में ही हीरो की एंट्री काफी जबरदस्त होने वाली है।

Hero Cruiser 350Details
इंजन346cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड
पावर20.8 bhp @ 6100 rpm
टॉर्क25.3 Nm @ 4000 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड
माइलेज40-50 kmpl
ब्रेकफ्रंट डिस्क और रियर ड्रम
सीट की ऊंचाई790 मिमी
फ्यूल टैंक क्षमता12 लीटर

Hero Cruiser 350 ने तो अभी तक सबके बजट में ही बाइक लॉन्च किया है ऐसे में इसे Hero Cruiser 350 बाइक लॉन्च करने में नुकसान भी हो सकता है हालांकि हीरो विश्व की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी है इसीलिए ग्राहकों का भरोसा उनकी बाइक पर काफी ज्यादा होता है यही कारण है कि हीरो अपना अभी तक का सबसे महंगा बाइक भारतीय बाजारों में लॉन्च कर रही है।