Hero देगा Ola को पछाड़ ! फीचर्स इतने कमाल, लोग कर रहे इसे खूब पसंद जानें कीमत

Hero का यह ऑप्टिमा EV स्कूटर काफी किफायती है साथ ही टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर है फिलहाल भारत में इसका क्रेज भी है। यह स्कूटर 80 किमी तक की रेंज देता है और इसकी कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा में कई गजब के फीचर्स शमिल हैं।

Hero Optima में दिए गए है ! यह शानदार फीचर्स

Hero के इस शानदार स्कूटर Optima में 500W का BLDC मोटर दिया गया है साथ ही बेहतरीन 3.8 kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो आपके इस स्कूटर को बेहतरीन रेंज मुहिया करवाता है इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है साथ ही LED लाइटें, क्रूज़ कंट्रोल, वॉक असिस्ट फ़ंक्शन, रिवर्स मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म साथ ही रिमोट लॉक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सुरक्षा के तरीके से देखे तो डिस्क ब्रेक का सपोर्ट भी मिलता है।

Hero EV Optima की कीमत और EMI क्या होगी जानें !

Hero Electric ऑप्टिमा की EMI कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितनी राशि का लोन लेते हैं और कितने समय के लिए लेते है जैसे आइए आपको एक उदारण के तौर पर समझाते हैं, अगर आप 64,900 रुपये के स्कूटर को 3 साल की अवधि के लिए 10% की ब्याज दर पर लोन लेते हैं, तो आपकी EMI हर महीने लगभग 2,000 रुपये होगी।

Hero का Optima इस Ola के स्कूटर को टक्कर देता है ! आइए जानें

हीरो EV Optima की ola S1 के साथ तुलना की जाए तो, Ola S1 एक अधिक महंगा स्कूटर है, लेकिन यह अधिक पावरफुल भी है और इसकी रेंज भी ज्यादा है। ola S1 में 8.5 kW का BLDC मोटर और 3.97 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। यह स्कूटर 121 किमी तक की रेंज देता है।