आज ही जान लो बाइक या स्कूटर के किन हिस्सों पर नहीं मिलती है वारंटी और किन हिस्सों पर मिलती है, 90% लोग नहीं जानते हैं ये बात

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आपने भी हाल फिलहाल में कोई स्कूटर या बाइक खरीदा है तब आपको यह जान लेना बहुत ज्यादा आवश्यक है कि स्कूटर या बाइक के वारंटी में होने के बाद भी ऐसे कौन से हिस्से होते हैं जिन पर कंपनी कभी भी वारंटी नहीं देती है, हमने आज के इस लेख में बाइक तथा स्कूटर में आने वाले सभी उन हिस्सों की तो बात की है साथ ही यह भी बताया है कि जो बाइक या स्कूटर की वारंटी होती है वो किन हिस्सों पर होती है, लगभग 90% लोग इस बात को नहीं जानते हैं और जब स्कूटर या बाइक का कोई पूर्जा खराब हो जाता है तभी उनको इसके बारे में पता लगता है।

जानिए बाइक या स्कूटर के इन हिस्सों पर नहीं मिलती है वारंटी

अगर हम सबसे पहले बात करें कि बाइक या स्कूटर के वो कौन से पुर्जे या हिस्से हैं जिन पर वारंटी नहीं मिलती है तो उसमे सबसे पहले Periodic Maintenance Parts आते हैं जिसमे Fuel Filter, Air Filter, Oil Filter, Coolants, Cables, Clutch और Choke के अलावा क्लच प्लेट भी इस लिस्ट में शामिल है, दरअसल, ये बाइक के ऐसे हिस्से होते हैं जिनको रेगुलर बेसिस पर मेंटिनेंस की आवश्यकता होती है, अगर आपके ये हिस्से खराब हो जाते हैं या टूट जाते हैं और अगर आपकी बाइक या स्कूटर वारंटी पीरियड में है फिर भी आपको इन हिस्सों पर कोई वारंटी नहीं दी जाती है।

अब बात करें यदि Wear एंड Tear हिस्सों की जैसे Brake Pads, Brake Shoes, Chain, Wheel Rims और Chain Sproket जैसे पार्ट शामिल हैं, इन सभी पर भी आपको कोई भी वारंटी देखने को नहीं मिलती है।

तीसरी श्रेणी में आते हैं कुछ Rubber एंड Plastic Components जिन पर आपको कोई भी वारंटी देखने को नहीं मिलती है फिर चाहे वो आंतरिक हिस्से हो या बाहरी हों, इस श्रेणी के अंदर Grommets, Bellow Rubber, Gasket, Oil Seal तथा सभी Hoses और Pipes आते हैं।

अब कुछ ऐसे भी पार्ट्स होते हैं बाइक या स्कूटर में जिसकी वारंटी को लेकर अक्सर लोगों के मन में कन्फ्यूजन रहती है, जी हां, हम इलेक्ट्रिक पार्ट्स जैसे Fuse, Bulb और वायरिंग हार्नेस की बात कर रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें इन हिस्सों पर भी आपको कोई भी वारंटी देखने को नहीं मिलती है।

जानिए बाइक या स्कूटर के इन हिस्सों पर मिलती है वारंटी

अगर हम इन हिस्सों की बात करें जिस पर आपको बाइक या स्कूटर में वारंटी देखने को मिल जाती है तो उसमे सबसे पहला नाम इंजन का आता है, जी हां ! आपके वाहन के इंजन या उसके किसी भी हिस्से जैसे पिस्टन में कोई प्राब्लम आती है तब आप उसकी वारंटी मिल जाती है।

अगर हम अगले हिस्से की बात करें जिस पर आपको बाइक या स्कूटर में आम तौर पर वारंटी मिल जाती है तो वो है ट्रांसमिशन सिस्टम, जिसमे Gear Box आता है। अगर आपके बाइक या स्कूटर के इस भाग में कोई समस्या आती है तो आपको वारंटी मिल जाती है और वो मुफ्त में बदल दिया जाता है, इसके साथ ही अगर आपके Ignition Coil में भी कोई समस्या आती है तो उसकी भी गिनती वारंटी वाले हिस्सों में ही की जाती है।

इसके अलावा अधिकतर बाइक या स्कूटर में सस्पेंशन, फ्यूल पंप, सेंसर और Fuel Injector भी अंडर वारंटी वाले पार्ट्स होते हैं।

1 thought on “आज ही जान लो बाइक या स्कूटर के किन हिस्सों पर नहीं मिलती है वारंटी और किन हिस्सों पर मिलती है, 90% लोग नहीं जानते हैं ये बात”

Leave a Comment