Hero कंपनी बहुत जल्द Hero Xoom 125R लॉन्च कर सकती है क्योंकि कंपनी ने इसे EICMA इवेंट में शोकेस किया है जो कि इटली में चल रहा है यह इवेंट 9 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक चलने वाला है और हीरो ने अपने दो स्कूटर में से एक इसको भी शोकेस किया है तो आईए जानते हैं इसमें क्या आपको फीचर्स मिलेंगे और यह कब तक लॉन्च हो सकता है।
Hero Xoom 125R लुक और डिजाइन कैसा है
इसका जो लुक है वह Hero Xoom 110cc से काफी मिलता-जुलता है। इसमें आपको Led हेडलैंप के साथ Led DRLs भी देखने को मिलेंगे इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर भी देखने को मिलेगा जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा और इसमें आपको टर्न माय टर्न नेविगेशन भी देखने को मिलेगा। इसका जो कलर है वह रेड के साथ ग्रे कलर की फिनिशिंग देखने को मिल जाती है।
Hero Xoom 125R कब तक लांच होने की संभावना है
अभी हीरो कंपनी Hero Xoom 110cc भारतीय बाजार में बेच रही है लेकिन 2024 तक संभावना है कि Hero Xoom 125R भी देखने को मिलेगी साथ ही में इस इवेंट में कंपनी ने Hero Xoom 160cc को भी लॉन्च किया है जिसकी संभावना भी 2024 तक ही आने की है।
इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है कि आखिर यह माइलेज कितना देगी टॉप स्पीड कितना होगा इसकी कीमत कितनी रखी जाएगी इंजन कितना पावर प्रोड्यूस करेगी कितना टॉप जनरेट करेगी इन सब के बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं बताया है जैसे ही कोई भी जानकारी मिलेगी हम आपको अपडेट कर देंगे।