HeroXoom 160 बहुत जल्द मार्किट में मचाएगी तबाही ! फ़ीचर्स में भी दमदार, जानिए कब हो सकती है लॉन्च

By Divy Auto Desk

Published on:

EICMA 2023 मोटरसाइकिल एग्जिबिशन जो की 7 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक इटली में चलने वाला है वहां पर हीरो कंपनी ने अपनी HeroXoom 160 को शोकेस किया है जो की एडवेंचर स्कूटर का कॉन्सेप्ट लग रहा है तो आईए जानते हैं कि आखिर इसमें आपको क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे और उसकी कीमत क्या हो सकती है।

HeroXoom 160 में लुक और डिजाइन मिलेगा शानदार

A close-up shot of a silver and black motorcycle parked in a showroom.

HeroXoom 160 में सामने की तरफ आपको हैडलाइन के ऊपर बहुत बड़ा सा विंडशील्ड देखने को मिलेगा। शादी में इसमें आपको ड्यूल चैंबर Led हेडलैंप भी देखने को मिलेगा। इसमें आपको नॉर्मल स्कूटर की तरह लग स्पेस अंदर की तरफ नहीं देखने को मिलेगा इसका अलग थोड़ा बाहर की तरफ देखने को मिलेगा।

HeroXoom 160 में देखने को मिलेंगे यह शानदार फीचर्स

HeroXoom 160 में 156cc लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा इसका डिजाइन rugged होने वाला है इसमें आपको लंबे पहिए ,साथी में hand guard देखने को मिलेगा और इसमें हाई माउंटेन एग्जास्ट भी देखने को मिलेगा और डिजिटल डिसप्ले और idle स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी देखने को मिलेगा।

HeroXoom 160 कब तक लांच होगी

सिर्फ कंपनी ने इसको शोकेस किया है मॉडर्न फीचर्स के साथ लेकिन अभी इसका प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है लेकिन हम संभावना करते हैं कि 2024 तक इस भारत में लॉन्च किया जा सकता है।