जानिए Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक गाड़ी सिंगल चार्ज में कितना रेंज देती है, सभी फीचर्स और कीमत भी जानें !

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आप भी Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसकी रेंज को लेकर चिंतित हैं की वास्तविक जीवन में इस गाड़ी से कितनी रेंज निकल कर आ सकती है तो आज हमने आपको इस लेख में इस गाड़ी के वास्तविक जीवन में मिलने वाली रेंज को बताया है, साथ ही इसमें आने वाले सभी फीचर्स और इसकी कीमत को भी साझा किया है।

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक गाड़ी से मिलती है इतनी रेंज

अगर आप Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते हैं तो इसको फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने में महज 50 मिनट का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर कंपनी के अनुसार इस गाड़ी से 456 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है लेकिन यह वास्तविकता नहीं क्योंकि यह रेंज इस गाड़ी की IDC रेंज होती है जो आपको वास्तविक जीवन में कभी नहीं मिलती है।

NBT Auto नामक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के माध्यम से इस बात की पूरी जानकारी दी गई है कि Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक गाड़ी कितना रेंज देती है, जहां पर जयदेव मलिक नामक शख्स ने इस गाड़ी की रेंज को टेस्ट किया है, वीडियो में दिखाई गई जानकारी के आधार पर आपको बताएं तो इस गाड़ी को यदि आप फुल चार्ज के बाद Eco Mode में चलाते हैं तो सर्वप्रथम 320 KM की रेंज दिखाता है वहीं आप जैसे ही AC ऑन कर देते हैं तो 280 KM की रेंज शो होने लग जाती है, अंततः यदि आप इस गाड़ी को सिर्फ Eco Mode में ही चलाते हैं तो इससे आपको 318 KM की रेंज मिल जाती है।

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक गाड़ी का टॉप वेरिएंट है इन फीचर्स से लैस

यदि हम Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक गाड़ी के टॉप वेरिएंट XUV400 EV EL Fast Charger में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 39.4 kWh बैटरी कैपेसिटी मिल जाती है जो 147.51 Bhp की पावर तथा 310 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, इन पांच सीटर SUV में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह गाड़ी 0-100 kmph की स्पीड महज 8.3 सेकंड्स में पकड़ लेती है। इसके फ्रंट में MacPherson Strut के साथ एंटी रोल बार वाले सस्पेंशन तथा रियर में Twist Beam के साथ कॉयल स्प्रिंग वाले सस्पेंशन दिए गए हैं।

वहीं सुविधा के फीचर्स के रूप में गाड़ी में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हैडलैंप, सीट बेल्ट वार्निंग, EBD और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं साथ ही मनोरंजन के लिए 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, 4 स्पीकर्स के साथ एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी मिल जाता है।

जानिए Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत

अगर हम Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट XUV400 EV EL Fast Charger की कारदेखो के अनुसार दिल्ली में ऑन रोड कीमत 20,20,942 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 18,98,999 रुपए, RTO चार्जेस 6,330 रुपए के साथ इंश्योरेंस कराने में 96,324 रूपये तथा 19,289 रुपए के अन्य खर्चे भी हो जाते हैं।