जानिए Honda Activa 125 H Smart और TVS Jupiter 125 में से कौन सा स्कूटर है बढ़िया

By Divy Auto Desk

Published on:

Honda Activa 125 H Smart और TVS Jupiter 125 स्कूटर लगभग एक ही सामान फीचर्स के साथ आते हैं और दोनो ही 125 cc इंजन के सेगमेंट में आते हैं। अब ऐसे में बहुत से लोगों को असमंजस हो जाता है कि उनके लिए कौन सा स्कूटर बेहतर रहने वाला है। आज के इस लेख में हम आपको दोनो ही स्कूटर के बारे में बारीकी से हर एक चीज बताएंगे जिससे आप एक बेहतर निर्णय ले सकें।

जानिए Honda Activa 125 H Smart और TVS Jupiter 125 में से कीमत और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में कौन है बेहतर

अगर Honda Activa 125 H Smart के डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की बात करें तो उसकी कीमत 86 हज़ार रुपए है जबकि TVS Jupiter 125 की एक्स शोरुम कीमत 90 हज़ार 500 रुपए है यानी आपको TVS Jupiter स्कूटर थोड़ा सा महंगा पड़ जाता है।

वहीं दोनो ही स्कूटर की बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो आपको स्कूटर के साइड पैनल और फ्रंट पैनल मैटल के मिल जाते हैं जो स्कूटर को और दमदार बना देते है। दोनो ही स्कूटर के डाइमेंशन की फिनिशिंग भी काफी उत्तम प्रकार से की गई है।

अगर स्कूटर के लुक की बात करें तो यहां पर Honda Activa 125 स्कूटर TVS Jupiter से आगे निकल जाता है क्योंकि इसका लुक काफी प्रीमियम है और इसमें आपको अधिक कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं।

दोनो ही स्कूटर के फ्रंट में एलईडी हैडलाइट मिलती है जबकि इंडिकेटर्स में हेलोजन बल्ब का उपयोग किया गया है। हालांकि दोनो ही स्कूटर की लाइट की रोशनी काफी अच्छी है और इसमें आपको कोई शिकायत का मौका नहीं मिलता है।

दोनो ही स्कूटर में आपको 12 इंच के टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क तथा ड्रम ब्रेक दोनो का ही ऑप्शन देखने को मिलता है। लेकिन जब बात रियर की आती है तो TVS Jupiter थोड़ा आगे निकल जाता है क्योंकि इसके रियर में आपको गैस चार्ज सस्पेंशन मिल जाते हैं जबकि Honda Activa 125 स्कूटर सामान्य सस्पेंशन हैं।

जानिए फीचर्स कर परफॉर्मेंस के मामले में कौन सा स्कूटर है बेहतर

जब बात फीचर्स की आती है तो Honda Activa 125 H Smart और TVS Jupiter 125 में आपको लगभग एक समान ही फीचर्स मिलते हैं, हालांकि दोनो ही स्कूटर में आज तक कोई भी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल या wifi तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसा फीचर देखने को नहीं मिलता है। दोनो ही स्कूटर में 125 cc का एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है जो काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है और लगभग 8PS की पावर और 10 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में तो दोनो ही स्कूटर एक समान है लेकिन जब बात कंफर्टेबिलिटी की आती है तो TVS Jupiter 125 स्कूटर Activa से आगे निकल जाता है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है चौड़ी सीट्स और एक अच्छा बूट स्पेस। हालांकि Honda Activa 125 H Smart भी आरामदायक है लेकिन आपको आरामदायिकता TVS Jupiter 125 स्कूटर में ज्यादा मिल जाती है।

Leave a Comment