अगर आप भी कोई भौकाली आफ रोडिंग SUV लेने का प्लान बना रहे थे और अब Maruti Suzuki Jimny के लॉन्च के बाद का जलवा देख कर स्तब्ध रह गए हैं और यह समझ नहीं आ रहा कि Maruti Suzuki Jimny तथा Mahindra Thar में से कौन सी गाड़ी खरीदी जाए कीमत के मामले में किसमे कितने पैसे लग रहे हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको दोनो ही गाड़ियों की एक्स शोरूम कीमत के बारे में बताएंगे यहां हमने आपको इन गाड़ियों के सभी वेरिएंट की कीमत को बताया है।
जानिए Maruti Suzuki Jimny तथा Mahindra Thar में से कीमत के मामले में किसने मारी बाजी !
Maruti Suzuki Jimny को बाजार में उतार दिया गया है, मारुति की तरफ से आने वाली इस गाड़ी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, कई लोग तो मानों महिंद्रा थार के रोड प्रेजेंस को भूल ही गए थे लेकिन अब अच्छी बात यह है कि इस गाड़ी को लॉन्च किया जा चुका है और उन सभी 30 हजार लोगों के लिए यह बहुत काम की खबर है जिसने इस कार की प्री बुकिंग कर रखी थी कि Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny में से कीमत के मामले में किसने बाजी मारी है, जाहिर सी बात है इसका सीधा सा जवाब दे पाना थोड़ा कठिन है क्योंकि कुछ चीजें ऐसी हैं जहां पर Maruti Suzuki Jimny अब नंबर 1 पर आ चुकी है वहीं कुछ कीमत के मायनों में अभी भी Mahindra Thar टॉप पोजिशन पर पैर पसारे हुए है।
Maruti Suzuki Jimny तथा Mahindra Thar में से 4WD वेरिएंट की कीमत किसकी कम है
अगर हम दोनो ही गाड़ियों में 4WD फीचर को देखें तो कुछ समय पहले ही Mahindra Thar ने अपनी RWD कार को इंट्रोड्यूस किया था जिसमे आपको 13,87,300 रूपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में पेट्रोल ऑप्शन के साथ 4WD महिंद्रा थार देखने को मिलती है वहीं अगर आप इसके डीजल वेरिएंट पर जाते हैं तो उसकी एक्स शोरूम कीमत 14,49,001 रुपए हो जाती हैं वहीं दूसरी ओर आपको न्यूली लॉन्च Maruti Suzuki Jimny के बेस वेरिएंट Zeta MT ही 4WD के ऑप्शन के साथ आती है जिसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए है यानी आपको Maruti Suzuki Jimny महिंद्रा थार से लगभग 4WD के ऑप्शन के साथ 1.10 लाख रुपए सस्ती मिल जाती है।
कम कीमत में अभी भी महिंद्रा थार ही है आगे !
अगर आप जून 2023 में सबसे कम कीमत में दोनो ही गाड़ियों का बेस वेरिएंट देखें तो पाएंगे कि अभी भी महिंद्रा थार कीमत के मामले में एक बेस्ट ऑप्शन बना हुआ है क्योंकि इसका 1.5 लीटर डीजल वाला बेस वेरिएंट मात्र 10,54,500 रुपए में आता है वहीं Maruti Suzuki Jimny का बेस वेरिएंट लेने जाएंगे तो वो 12.74 लाख लाख रुपए का पड़ेगा। लेकिन दोनो ही गाड़ियों में आपको काफी अंतर देखने को मिलता है जैसे महिंद्रा थार बिना सेकंड रो के ऑप्शन के साथ आती हैं वहीं Maruti Suzuki Jimny में सेकंड रो का भी ऑप्शन मिल जाता है, इसके अलावा महिंद्रा थार देखने में ज्यादा बल्की भी लगती है।
अगर आप Maruti Suzuki Jimny लेते हैं तो यह केवल K सीरीज के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही मिलती है जैसा मारुति कंपनी ने पहले ही अनाउंस कर दिया था कि अब वो गाड़ी को डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ नहीं निकलेंगे वहीं Mahindra Thar में आपको 1.5 L डीजल, 2.2 L डीजल तथा 2.0 L पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिल जाते हैं, हालांकि दोनो ही गाड़ियों में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो ही ट्रांसमिशन मिल जाते हैं।