KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द लॉन्च होगा, कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ Ola और Simple One की बजाएगा बैंड !

By Divy Auto Desk

Published on:

यूं तो भारत में पहले से ही बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं लेकिन प्रचलित बाइक ब्रांड्स जैसे KTM और यामाहा ने अभी तक अपना कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन खास तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में नहीं उतारा है, लेकिन अब KTM ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्ष 2025 तक लॉन्च करने का फैसला लिए है, अब इसमें आपको काफी ज्यादा दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही परफॉर्मेंस और लुक के मामले में भी KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया होने वाला है जो लॉन्च के बाद मार्केट में उपलब्ध Ola और Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बैंड बाजा देगा।

KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द लॉन्च होगा, जानिए पूरा मामला

काफी समय से लोगों के जहन में KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर अक्सर ये सवाल आ रहे थे कि कोई डैशिंग लुक में KTM कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर क्यों नही निकाल रही है लेकिन लोगों के इंतेजार का अंत होगा क्योंकि KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी अपने टेस्टिंग फेस में है जिसको यूरोप में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है।

जिसमे अभी ज्यादा ग्राफिक्स को नहीं समझा जा सका है लेकिन डिजाइन के मामले में यह KTM की बाइक से ही इंस्पायर होने वाला है, इसका बल्की लुक रोड प्रेजेंस तो अच्छा कैप्चर करेगा ही। साथ ही ये काफी रंगों और ग्लोसी फिनिश के साथ वर्ष 2025 के अंत तक मार्केट में उतार दिया जायेगा।

KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

अगर हम KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो ये 8kW वाली मिड ड्राइव मोटर से पावर लेगा जिसमे 5 Kwh की बैटरी दी जा सकती है, इसकी रेंज को लेकर अभी कम्पनी ने खुल कर कुछ भी साझा नहीं किया है लेकिन मार्केट कंपटीशन से ज्यादा रेंज लगभग 150+ KM रीयल लाइफ रेंज मिल सकती है।

साथ ही इसके लुक को चार चांद लगा सकें वो सभी मॉडर्न फीचर्स भी आपको इसमें देखने को मिल सकते हैं जिसमे अनुमानतः विभिन्न राइडिंग मोड्स, Geo Fencing, Mobile Connectivity, Music Control, Navigation, Call और SMS अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म कैसे फीचर्स मिलने की भरपूर संभावना है।

इसके अलावा एक बड़ी विंड शील्ड, एल्यूमीनियम प्लेटेड स्विंग वॉर्म, डिस्क ब्रेक्स और एलईडी लाइटिंग सेटअप भी मिलेगा।

जानिए किस कीमत में लॉन्च होगा KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर जो बजाएगा Ola और Simple One की बजाएगा बैंड !

अभी KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग यूरोप में की जा रही है, इसका अर्थ यह नहीं है कि इसको यूरोप में ही निर्मित किया जायेगा अब क्योंकि KTM की अधिकतर बाइक भारत में ही निर्मित होती हैं जिसके बाद वो विदेश के लिए एक्सपोर्ट करी जाती हैं, उसी प्रकार Bajaj कंपनी के सहयोग से इसे Bajaj Chetak के प्लेटफार्म पर निर्मित किया जा सकता है। अब क्योंकि इसे भारत में बनाया जाएगा तो KTM कम्पनी इसकी कीमत को भी काफी अफोर्डेबल रखेगी। अनुमानतः इसकी कीमत 1.5 लाख के अंदर ही हो सकती है।अगर KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कीमत में दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ तो वाकई में Ola और Simple One की बैंड बाजा देगा।

Leave a Comment