Mahindra का नया धमाका! लॉन्च हुई EV Thar, जानें आखिरकार रेंज और कीमत क्यों है खास

By Divy Auto Desk

Published on:

Mahindra Thar EV 2023: पेश की गई यह कार एक इलेक्ट्रिक SUV है, जो कि महिंद्रा के द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई है, इस SUV का बेस मॉडल 2022 का होगा, इस एसयूवी को खरीदना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि ड्राइविंग रेंज, परफॉर्मेंस और फीचर्स काफी बेहतरीन हैं।

Mahindra Thar EV में मिलती है, 400km के लाजबाव रेंज !

इसमें 75 kWh की बैटरी पैक और साथ ही 130 kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह एसयूवी 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को 5.2 सेकंड में पकड़ लेती है और इस SUV की टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटे है। Mahindra Thar EV की ड्राइविंग रेंज 400 किमी दी गई है और इसे 100% चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है जो कि यह बेहतरीन समय सीमा है।

Mahindra Thar EV की कीमत आखिर कितनी है !

महिंद्रा थार ईवी की कीमत की बात करें तो इसकी ऑन-रोड कीमत तकरीबन 20 – 25 लाख रुपये से शुरू होगी और यह एसयूवी 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के साथ आती है इससे बेहतर एक ग्राहक के लिए क्या हो सकता है !

सेफ्टी का रखा है खास ध्यान !

Mahindra Thar EV में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और साथ ही मल्टीपल ड्राइव मोड मिलता है, सेफ्टी का रखा है लाजबाव ध्यान मिलते है 6 एयरबैग और साथ ही कार पार्किंग के लिए 360-डिग्री कैमरा सपोर्ट।